Report Times
latestOtherक्राइमटॉप न्यूज़ताजा खबरेंराजस्थानस्पेशलहादसा

पत्नी ने मांगा घर खर्च तो आगबबूला हुआ पति, कढ़ाई उठाकर उड़ेल दिया खौलता हुआ तेल

REPORT TIMES

राजस्थान के हनुमानग़ढ  जिले से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है जहां एक पति ने अपनी पत्नी पर जानलेवा हमला किया है. मिली जानकारी के मुताबिक पति-पत्नी में एक मामूली विवाद के बाद बात इतनी बढ़ गई कि पति ने अपनी पत्नी की जान लेने की कोशिश की और किचन में खाना बन रही कड़ाई से पति ने खौलता हुआ तेल फेंक दिया. घटना को अंजाम देने के बाद पति वहां से फरार हो गया और पत्नी को झुलसी हुई हालत में वहीं छोड़ गया. वहीं इस पूरी घटना के दौरान महिला के साथ उसकी एक साल की मासूम बेटी भी थी जो लगातार रोती बिलखती रही.  इसके बाद महिला झुलसी हुई अवस्था में ही खुद पुलिस थाने पहुंची और पति के खिलाफ जान से मारने की कोशिश करने का मामला दर्ज करवाया.जानकारी के अनुसार पूरा मामला शहर की भट्टा कॉलोनी है जहां महिला के घर का खाना बनाने के दौरान पूरी वारदात हुई. वहीं पता चला है कि पति से पैसे मांगने के बाद पूरा विवाद शुरू हुआ.

मां के साथ अस्पताल में भर्ती बच्ची

वहीं, घटना के बाद घायल महिला का इलाज चल रहा है जहां डॉक्टरों का कहना है कि महिला की स्थिति खतरे से बाहर है. इस मामले की जांच कर रही महिला थाना पुलिस ने जानकारी दी कि भट्टा बस्ती कॉलोनी में रहने वाली महिला और उसके पति के बीच पैसे को लेकर विवाद हो गया था और इस दौरान महिला किचन में खाना बना रही थी. वहीं बात बढ़ने शराब पीकर घर लौटे पति ने पहले पत्नी के साथ गाली-गलौच की और उसके बाद मारपीट की कर सब्जी बनाने के लिए गर्म हो रहे तेल को पत्नी पर फेंक दिया और फरार हो गया. घटना के बाद महिला चीखने चिल्लाने लगी और उसके साथ ही उसकी एक साल की बेटी भी रोने लगी. वहीं पड़ोसियों की मदद से महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया. फिलहाल बच्ची भी अपनी मां के साथ अस्पताल में ही है.

पति की तलाश कर रही पुलिस

वहीं इस मामले में जांच कर रही सब इंस्पेक्टर संध्या विश्नोई का कहना है कि इब्लीना नाम की एक महिला उनके पति के खिलाफ शिकायत लेकर आई थी जहां महिला का आरोप है कि मामूली कहासुनी के बाद उसके पति ने उसके साथ गाली-गलौच कर गर्म तेल उड़ेल दिया. पुलिस के मुताबिक घटना में महिला का चेहरा और एक हाथ जल गया है और इसके साथ ही उसकी आंख में भी गर्म तेल चला गया है. फिलहाल पुलिस ने पीड़िता के बयान ले लिए हैं और आरोपी पति की तलाश की जा रही है.

Related posts

रेपो रेट में कटौती का उठाएं फायदा! ऐसे कम करा सकते हैं होम लोन की EMI

Report Times

श्याम बाबा के जयकारो के साथ रवाना हुई 30 वीं निशान पदयात्रा

Report Times

रोडवेज चलाएगा निशुल्क बसें:प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए स्टूडेंट करेंगे फ्री में सफर

Report Times

Leave a Comment