Report Times
latestOtherटॉप न्यूज़ताजा खबरेंदेशदेहरादून

स्वामी रामभद्राचार्य का सिनर्जी हॉस्पिटल में चल रहा इलाज, क्या है बीमारी?

देहरादून। रिपोर्ट टाइम्स।

तुलसी पीठाधीश्वर रामभद्राचार्य की छाती में संक्रमण हो गया है. उन्हें देहरादून के सिनर्जी अस्पताल में मंगलवार को भर्ती कराया गया है. उनकी जांच के बाद डॉक्टरों ने बताया कि रामभद्राचार्य के स्वास्थ्य को लेकर घबराने की जरूरत नहीं है. उनकी छाती में हुए संक्रमण का इलाज किया जा रहा है. वैसे भी रामभद्राचार्य डायबिटिज और हार्ट के रोगी हैं और वह हर छह महीने पर रुटीन चेकिंग के लिए देहरादून आते हैं.अस्पताल के डॉ. कृष्ण अवतार के मुताबिक फिलहाल उन्हें सांस लेने में दिक्कत की थी.

उपचार के बाद उन्हें अब राहत है. जानकारी के मुताबिक रामभद्राचार्य को पहले से डायबिटिज है. इधर, मौसम बदलने की वजह से उन्हें सांस लेने में थोड़ी दिक्कत होने लगी थी. ऐसे हालात में उन्हें देहरादून के सिनर्जी अस्पताल ले जाया गया. डॉक्टरों ने उनकी हालत देखकर भर्ती कर लिया है. सभी तरह की जांच कराने के बाद सिनर्जी अस्पताल के एमडी डॉ. कृष्ण अवतार ने बताया कि उनकी छाती में संक्रमण की वजह से सांस लेने में दिक्कत हुई थी.

जल्द पहुंचेंगे चित्रकूट

लोग तुलसी पीठ में फोन कर उनका हालचाल ले रहे थे. बड़ी संख्या में लोग उनके आश्रम भी पहुंच गए. ऐसे में रामभद्राचार्य ने अपने शुभचिंतकों को परेशान नहीं होने का संदेश दिया है. उनके शुभचिंतकों तक पहुंचाई जा रही खबर में बताया गया है कि उनकी तबियत पहले से बेहतर है और जल्द ही वह डिस्चार्ज होकर चित्रकूट पहुंच जाएंगे.

सुगर के मरीज हैं रामभद्राचार्य

अब अस्पताल में भर्ती होने के बाद उन्हें राहत मिल गई है. इसके अलावा उनके डायबिटिज और हार्ट की जांच का भी समय हो गया था. डॉक्टरों के मुताबिक जांच में सबकुछ ठीक पाया गया है. ऐसे में जल्द ही उन्हें डिस्चार्ज कर दिया जाएगा. उधर, रामभद्राचार्य की तबियत खराब होने की खबर से उनसे जुड़े भक्तों को चिंता सताने लगी थी.

Related posts

625 फीट की ऊंचाई तक पहुंचा, टेक ऑफ के 1 मिनट के अंदर ही अहमदाबाद में प्लेन क्रैश

Report Times

राजस्थान में 10 दिन पहले ही नहरबंदी खत्म, जोधपुर-फलोदी में अब नहीं होगी पानी की किल्लत

Report Times

कॉमर्शियल गैस सिलेंडर हुआ सस्ता:आज से 84 रुपए कम देने होंगे; कंपनियों ने लगातार तीसरे महीने कम किए दाम

Report Times

Leave a Comment