-
IPL Auction Live: क्विंटन डिकॉक अनसोल्ड
Advertisementअनुभवी साउथ अफ्रीकी विकेटकीपर-बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक को कोई खरीदार नहीं मिला. उनका बेस प्राइस 2 करोड़ था.
-
IPL Auction Live: फिल सॉल्ट के लिए तगड़ी लड़ाई
Advertisementइंग्लैंड के विस्फोटक विकेटकीपर-बल्लेबाज फिल सॉल्ट आ गए हैं और उनके लिए जोरदार बोली की शुरुआत हो गई है. मुंबई और बेंगलुरु ने बोली की शुरुआत की.
-
-
IPL Auction Live: क्विंटन डिकॉक की KKR में एंट्री
Advertisementसाउथ अफ्रीका के विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक को नई टीम मिल गई है. इस बार उन्हें कोलकाता ने 3.60 करोड़ रुपये में खरीद लिया है.
-
IPL Auction Live: ग्लेन मैक्सवेल की पंजाब में वापसी
Advertisementऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल की एक बार फिर पंजाब में वापसी हो गई है. पंजाब ने मैक्सवेल को 4.20 करोड़ में खरीदा.
-
IPL Auction Live: मिचेल मार्श LSG में गए
Advertisementऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर मिचेल मार्श को लखनऊ सुपर जायंट्स ने 3.40 करोड़ रुपये में खरीद लिया.
-
-
IPL Auction Live: पंजाब ने मार्कस स्टोइनिस को खरीदा
Advertisementऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस को पंजाब किंग्स ने 11 करोड़ रुपये की मोटी बोली के साथ खरीद लिया है.
-
IPL Auction Live: वेंकटेश फिर KKR लौटे
Advertisementआखिरकार कोलकाता ने वेंकटेश को खरीदने की रेस जीत ली. पिछले फाइनल के स्टार रहे वेंकटेश को केकेआर ने 23.75 करोड़ की हैरतअंगेज कीमत के साथ कोलकाता ने फिर से खरीदा. KKR ने इसके साथ ही ऑक्शन में अपना खाता खोला है.
-
IPL Auction Live: वेंकटेश अय्यर पर धुआंधार बोली
Advertisementभारतीय ऑलराउंडर वेंकटेश अय्यर पर जोरदार बोली लग रही हैं. कोलकाता नाइट राइडर्स के इस खिलाड़ी के लिए फिर से केकेआर ने बोली लगाई और बेंगलुरु ने भी उसका पूरा पीछा किया. बोली 22.75 करोड़ रुपये तक पहुंच गई.
-
IPL Auction Live: रविचंद्रन अश्विन की चेन्नई वापसी
Advertisementस्टार भारतीय ऑलराउंडर रविचंद्रन अश्विन की चेन्नई सुपर किंग्स में वापसी हो गई है. चेन्नई ने अश्विन के लिए 9.75 करोड़ रुपये की सबसे ऊंची बोली लगाई और राजस्थान रॉयल्स को मात दी.
-
IPL Auction Live: रचिन रविंद्र फिर CSK में लौटे
Advertisementन्यूजीलैंड के युवा ऑलराउंडर रचिन रविंद्र के लिए पंजाब किंग्स ने 3.20 करोड़ की बोली लगाई, जिस पर CSK ने RTM यूज किया. पंजाब ने फिर 4 करोड़ की बोली लगाई और चेन्नई ने इसे भी मैच कर लिया. इस तरह 4 करोड़ में रविंद्र की CSK में वापसी हुई.
-
IPL Auction Live: हर्षल पटेल को SRH ने खरीदा
Advertisementसनराइजर्स हैदराबाद ने ऑलराउंडर हर्षल पटेल को 8 करोड़ रुपये में खरीद लिया.
-
IPL Auction Live: जेक फ्रेजर मैक्गर्क दिल्ली गए
Advertisementऑस्ट्रेलिया के युवा बल्लेबाज जेक फ्रेजर मैक्गर्क की दिल्ली कैपिटल्स में वापसी हो गई है. दिल्ली कैपिटल्स ने RTM के जरिए 9 करोड़ रुपये में मैक्गर्क को खरीद लिया. पंजाब ने 5.5 करोड़ रुपये की सबसे ऊंची बोली लगाई थी, जिसके बाद दिल्ली ने RTM एक्टिवेट किया था. ऐसे में पंजाब को एक और मौका मिला और उन्होंने 9 करोड़ की आखिरी बोली लगाई. दिल्ली ने इस बोली को भी मैच कर लिया और मैक्गर्क को खरीद लिया.
-
IPL Auction Live: राहुल त्रिपाठी को मिली नई टीम
Advertisementभारतीय बल्लेबाज राहुल त्रिपाठी को भी चेन्नई सुपर किंग्स ने खरीद लिया है. चेन्नई ने सिर्फ 3.40 करोड़ रुपये की रकम के साथ राहुल को खरीदा.
-
IPL Auction Live: डेवन कॉनवे फिर CSK के हुए
Advertisementन्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज डेवन कॉनवे को 6.25 करोड़ रुपये की बोली के साथ चेन्नई सुपर किंग्स ने खरीद लिया है. कॉनवे पहले भी चेन्नई का हिस्सा थे. इसके साथ ही CSK ने ऑक्शन में अपना खाता खोला है.
-
IPL Auction Live: एडन मार्करम बेस प्राइस पर बिके
Advertisementसाउथ अफ्रीका के टी20 कप्तान एडन मार्करम सिर्फ 2 करोड़ के बेस प्राइस पर लखनऊ सुपर जायंट्स का हिस्सा बन गए. मार्करम इससे पहले सनराइजर्स हैदराबाद का हिस्सा थे.
-
IPL Auction Live: पडिक्कल को नहीं मिला खरीदार
Advertisementयुवा बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल को कोई खरीदार नहीं मिला. उनका बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये था. वो पहले अनसोल्ड प्लेयर बने.
-
IPL Auction Live: हैरी ब्रूक की दिल्ली में वापसी
Advertisementइंग्लैंड के बल्लेबाज हैरी ब्रूक के लिए चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स के बीच जोरदार बोली लगी लेकिन आखिर में बाजी मारी दिल्ली कैपिटल्स ने, जिन्होंने 6.25 करोड़ में फिर से उन्हें खरीद लिया.
-
IPL Auction Live: फिर शुरू हुआ ऑक्शन
Advertisementब्रेक के बाद ऑक्शन फिर से शुरू हो गया है. इस बार कैप्ड बल्लेबाजों पर बोली लगेगी, जिसकी शुरुआत हैरी ब्रूक के साथ हुई है.
-
IPL Auction Live: ऑक्शन में फिलहाल ब्रेक
Advertisementमार्की प्लेयर्स की बिक्री के बाद फिलहाल ऑक्शन में कुछ देर का ब्रेक है. सभी अधिकारी फिलहाल लंच का लुत्फ उठा रहे हैं. कुछ ही देर में अगले राउंड की नीलामी शुरू होगी.
-
IPL Auction Live: मार्की प्लेयर्स का सेट पूरा
Advertisementमेगा ऑक्शन के लिए 12 खिलाड़ियों का सेट बनाया गया था, जिन्हें मार्की प्लेयर के तौर पर रखा गया था. इन 12 में से गुजरात और पंजाब ने 3-3 खिलाड़ियों को खरीदा, जबकि दिल्ली और लखनऊ ने 2-2 खिलाड़ी खरीदे. इनके अलावा हैदराबाद और बेंगलुरु ने 1-1 खिलाड़ी खरीदे.
-
IPL Auction Live: राहुल को दिल्ली ने खरीदा
Advertisementकेएल राहुल पर भी जोरदार बोली लगी लेकिन स्टार भारतीय बल्लेबाज को आखिरकार सिर्फ 14 करोड़ में ही दिल्ली कैपिटल्स ने खरीद लिया. राहुल को इससे पहले LSG में 17 करोड़ मिलते थे.
-
IPL Auction Live: केएल राहुल के लिए टक्कर
Advertisementकेएल राहुल – 2 करोड़ बेस प्राइस
Advertisement- राहुल के लिए कोलकाता ने बोली की शुरुआत की
- तुरंत ही बेंगलुरु ने एंट्री मार ली और अब जोरदार बोली लग रही है
- तुरंत ही बोली 6 करोड़ के पार पहुंच गई है
- कोलकाता ने 10.50 करोड़ की बोली लगाकर रेस को मजेदार बना दिया है.
- दिल्ली कैपिटल्स भी रेस में कूद गई है और 11.50 करोड़ कर दिया है.
- 12.25 करोड़ के साथ CSK की एंट्री हो चुकी है
- सिर्फ 14 करोड़ में राहुल को दिल्ली ने खरीदा
-
IPL Auction Live: लियम लिविंगस्टन को RCB ने खरीदा
Advertisementइंग्लैंड के विस्फोटक ऑलराउंडर लियम लिविंगस्टन को नई टीम मिल गई है. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 8.75 करोड़ रुपये में उन्हें खरीद लिया है. ये टीम की पहली खरीद है.
-
IPL Auction Live: लियम लिविंगस्टन के लिए टक्कर
Advertisementलियम लिविंगस्टन – 2 करोड़ बेस प्राइस
Advertisement- RCB और सनराइजर्स के बीच टक्कर
- 4 करोड़ के बाद हैदराबाद रेस से बाहर
- अब सनराइजर्स की एंट्री हुई
- RCB ने 6.75 करोड़ की बोली लगाई है.
- चेन्नई की एंट्री, बोली 7 करोड़ के पार
- बेंगलुरु ने 8.75 करोड़ की फाइनल बोली लगाई.
-
IPL Auction Live: मोहम्मद सिराज को गुजरात ने खरीदा
Advertisementमोहम्मद सिराज को नई टीम मिल गई है और 12.25 करोड़ की जोरदार बोली के साथ गुजरात टाइटंस ने उन्हें खरीद लिया. RCB ने उनके लिए RTM का इस्तेमाल नहीं किया.
-
IPL Auction Live: मोहम्मद सिराज के लिए बोली
Advertisementमोहम्मद सिराज – 2 करोड़ बेस प्राइस
Advertisement- गुजरात टाइटंस ने सिराज के लिए बोली की शुरुआत की
- चेन्नई सुपर किंग्स ने भी रेस में एंट्री मारी है
- दोनों के बीच जोरदार टक्कर, 8 करोड़ के पार बोली
- चेन्नई के बाहर होते ही राजस्थान की एंट्री
- सिराज पर बोली 11 करोड़ के पार
- गुजरात ने सबसे ऊंची बोली लगाई है 12.25 करोड़
-
IPL Auction Live: युजवेंद्र चहल पर पैसों की बारिश
Advertisementटीम इंडिया के अनुभवी लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल के लिए पंजाब किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद में जोरदार टक्कर हुई और आखिर में पंजाब किंग्स ने 18 करोड़ की सबसे ऊंची बोली लगाकर खरीद लिया.
-
IPL Auction Live: युजवेंद्र चहल के लिए जंग
Advertisementयुजवेंद्र चहल – 2 करोड़ बेस प्राइस
Advertisement- गुजरात ने चहल के लिए पहली बोली लगाई
- चेन्नई ने उसे जोरदार टक्कर दी और बोली 5 करोड़ के पार पहुंची
- पंजाब ने 6 करोड़ के पार इस रेस को पहुंचाया
- लखनऊ ने भी चहल के लिए बोली लगाई है
- चहल के लिए बोली 12 करोड़ रुपये के पार पहुंच गई है
- पंजाब ने 14 करोड़ तक बोली को पहुंचा दिया है.
- 14.25 करोड़ के साथ RCB की एंट्री
- हैदराबाद ने 14.75 करोड़ की नई बोली लगाई
- हैदराबाद-पंजाब के बीच टक्कर, 17.50 करोड़ के पार बोली
- पंजाब ने 18 करोड़ की फाइनल बोली लगाई है.
-
IPL Auction Live: डेविड मिलर लखनऊ का हिस्सा
Advertisementडेविड मिलर को नई टीम मिल गई है और उन्हें 7.50 करोड़ रुपये में लखनऊ सुपर जायंट्स ने खरीदा है.
-
IPL Auction Live: डेविड मिलर पर बोली
Advertisementडेविड मिलर – 1.50 करोड़ बेस प्राइस
Advertisement- साउथ अफ्रीकी दिग्गज मिलर के लिए गुजरात टाइटंस ने बोली की शुरुआत की
- रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु भी उसे जोरदार टक्कर दे रही है.
- फिलहाल 5 करोड़ रुपये में RCB ने बोली लगाई है
- दिल्ली ने एंट्री मारकर इसे 6 करोड़ के पार पहुंचा दिया है.
- लखनऊ सुपर जायंट्स ने 7.50 करोड़ की फाइनल बोली ठोकी.
-
IPL Auction Live: मोहम्मद शमी की हैदराबाद में एंट्री
Advertisementटीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को सनराइजर्स हैदराबाद ने खरीद लिया है. हैदराबाद ने 10 करोड़ की सबसे बड़ी बोली लगाकर शमी को खरीदा.
-
IPL Auction Live: मोहम्मद शमी का नंबर
Advertisementमोहम्मद शमी – 2 करोड़ बेस प्राइस
Advertisement- शमी के लिए कोलकाता ने बोली की शुरुआत की.
- चेन्नई ने भी इस रेस में एंट्री कर ली है.
- बोली 6 करोड़ रुपये के पार पहुंच गई है
- चेन्नई ने हार मानी
- 8.50 करोड़ पर लखनऊ की एंट्री
- अब 9.75 करोड़ पर सनराइजर्स हैदराबाद की एंट्री
-
IPL Auction Live: ऋषभ पंत बने सबसे महंगे खिलाड़ी
Advertisementऋषभ पंत IPL इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए हैं. लखनऊ सुपर जायंट्स ने उन्हें 27 करोड़ रुपये की सबसे ऊंची बोली के साथ खरीद लिया. पंत ने इस तरह श्रेयस अय्यर का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्हें कुछ मिनट पहले ही पंजाब ने 26.75 करोड़ में खरीदा था.
-
IPL Auction Live: अब आए ऋषभ पंत
Advertisementऋषभ पंत – 2 करोड़ बेस प्राइस
Advertisement- RCB ने पंत के लिए बोली की शुरुआत की
- लखनऊ ने भी तुरंत एंट्री मारी
- तेजी से बोली 10 करोड़ तक पहुंच गई है
- 11 करोड़ के बाद SRH की एंट्री हुई है
- SRH और LSG के बीच जोरदार बोली, 19 करोड़ के पार पहुंची बोली
- 20 करोड़ तक पहुंच गई है पंत पर बोली
- हैदराबाद रेस से बाहर हो गई
- 20.75 करोड़ की बोली लखनऊ ने लगाई जिसके बाद दिल्ली ने RTM अप्लाई किया.
- यहां पर LSG ने अपनी तरफ से 27 करोड़ की बोली लगाई, जहां दिल्ली ने हार मान ली.
-
IPL Auction Live: मिचेल स्टार्क
Advertisementपिछले ऑक्शन तक आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी रहे ऑस्ट्रेलियाई पेसर मिचेल स्टार्क पर इस बार भी अच्छा पैसा बरसा है. दिल्ली कैपिटल्स ने 11.75 करोड़ रुपये में खरीदा है.
-
IPL Auction Live: मिचेल स्टार्क पर बोली
Advertisementमिचेल स्टार्क – 2 करोड़ बेस प्राइस
Advertisement- मुंबई इंडियंस और कोलकाता के बीच बोली की शुरुआत
- मुंबई ने 5 करोड़ के बाद पीछे हटने का फैसला किया
- अब दिल्ली की एंट्री हुई है औऱ बोली 8 करोड़ तक पहुंच गई है
- 10.50 करोड़ की बोली के साथ RCB ने रेस में एंट्री की है
- दिल्ली ने 11.75 करोड़ रुपये में खरीदा है.
-
IPL Auction Live: बटलर को गुजरात ने खरीदा
Advertisementइंग्लैंड के टी20-वनडे कप्तान जॉस बटलर को गुजरात टाइटंस ने 15.75 करोड़ रुपये की तगड़ी बोली के साथ खरीद लिया है.
-
IPL Auction Live: जॉस बटलर की बारी
Advertisementजॉस बटलर – 2 करोड़ बेस प्राइस
Advertisement- इंग्लैंड के कप्तान बटलर के लिए गुजरात और राजस्थान के बीच टक्कर
- फिलहाल गुजरात ने 9.50 करोड़ की बोली लगाई है.
- पंजाब ने 10 करोड़ के पार पहुंचाई है बोली
- बटलर पर बोली 12 करोड़ के पार पहुंच गई है.
- 13.75 करोड़ के साथ लखनऊ की पहली बार एंट्री
- 15.75 में गुजरात की फाइनल बोली
-
IPL Auction Live: श्रेयस अय्यर बने सबसे महंगे खिलाड़ी
Advertisementउम्मीद के मुताबिक श्रेयस अय्यर पर जबरदस्त बोली लगी है और वो ऑक्शन के इतिहास में सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए हैं. दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स के बीच जोरदार टक्कर हुई और आखिर पंजाब ने 26.75 करोड़ रुपये में खरीदा.
Advertisementश्रेयस अय्यर ने मिचेल स्टार्क का रिकॉर्ड तोड़ दिया, जिन्हें पिछले ऑक्शन में कोलकाता ने 24.75 करोड़ में खरीदा था.
-
IPL Auction Live: अब श्रेयस अय्यर की बारी
Advertisementश्रेयस अय्यर- 2 करोड़ बेस प्राइस
Advertisement- KKR ने अपने कप्तान के लिए बोली की शुरुआत की.
- पंजाब किंग्स ने भी रेस में एंट्री की
- 7.50 करोड़ की बोली के साथ दिल्ली की एंट्री
- 10 करोड़ पर दिल्ली ने लगाई बोली, कोलकाता बाहर
- अब पंजाब की फिर वापसी
- 15 करोड़ के पार पहुंच गई है बोली, पंजाब और दिल्ली में मुकाबला जारी
- श्रेयस अय्यर पर बोली 20 करोड़ के पार पहुंच गई है, यानि अब वो सबसे महंगे भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं.
- पंजाब-दिल्ली छोड़ने को तैयार नहीं हैं और बोली 23 करोड़ पहुंच गई है.
- श्रेयस पर दिल्ली ने 25 करोड़ की बोली लगाई है और इसके साथ ही वो IPL इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए हैं
- दिल्ली ने बोली को 26.50 करोड़ रुपये के पार पहुंचा दिया है.
- श्रेयस अय्यर पर पंजाब किंग्स ने लगाई 26.75 करोड़ की फाइनल बोली
-
IPL Auction Live: रबाडा को गुजरात ने खरीदा
Advertisementगुजरात टाइटंस ने पहला खिलाड़ी खरीद लिया है और साउथ अफ्रीकी पेसर कगिसो रबाडा की एंट्री हुई है. गुजरात ने 10.75 करोड़ की सबसे ऊंची बोली के साथ रबाडा को खरीदा.
-
IPL Auction Live: कगिसो रबाडा पर बोली
Advertisementकगिसो रबाडा – 2 करोड़ बेस प्राइस
AdvertisementRCB ने बोली की शुरुआत की, जिसके बाद गुजरात ने टक्कर दी
Advertisementअब मुंबई इंडियंस की भी एंट्री हो गई है और तीन टीमों में मुकाबला चल रहा है.
Advertisement10 करोड़ के पार पहुंची बोली
-
IPL Auction Live: अर्शदीप की पंजाब में वापसी
Advertisementपंजाब किंग्स में ही एक बार फिर अर्शदीप सिंह की वापसी हुई है. पंजाब ने सनराइजर्स हैदराबाद की 18 करोड़ की बोली पर RTM का इस्तेमाल किया और अर्शदीप को खरीद लिया. इसके साथ ही वो सबसे महंगे भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं.
-
IPL Auction Live: सबसे पहले अर्शदीप सिंह पर बोली
Advertisementमार्की प्लेयर्स के साथ ऑक्शन की शुरुआत हो रही है और सबसे पहले अर्शदीप सिंह पर बोली लग रही है. अर्शदीप का बेस प्राइस 2 करोड़ है.
Advertisement- चेन्नई सुपर किंग्स ने बोली की शुरुआत की और दिल्ली कैपिटल्स ने भी दावेदारी ठोकी.
- चेन्नई के बाहर होने के बाद गुजरात टाइटंस की एंट्री, दिल्ली मुकाबले में बनी हुई है.
- 10 करोड़ के साथ RCB की एंट्री हुई, दिल्ली बाहर, गुजरात रेस में
- राजस्थान रॉयल्स भी 11 करोड़ के साथ रेस में शामिल
- गुजरात भी बाहर हुई और अब 13 करोड़ की बोली के साथ हैदराबाद रेस में कूदी
- 15 करोड़ के पार पहुंची बोली, राजस्थान और हैदराबाद में टक्कर
- SRH ने सबसे बड़ी बोली 15.75 करोड़ की लगाई थी लेकिन पंजाब ने इस बोली पर RTM लगा दिया.
-
IPL Auction Live: चेयरमैन धूमल का भाषण
AdvertisementIPL ऑक्शन का आगाज लीग के चेयरमैन अरुण कुमार धूमल के भाषण के साथ हुई है.
-
IPL Auction Live: बीसीसीआई अधिकारियों के भाषण से शुरुआत
Advertisement -
IPL Auction Live: ऑक्शन की तैयारियां पूरी
Advertisementअल जोहार एरिना में ऑक्शन की तैयारी पूरी हो चुकी है और ठीक 3.30 बजे से बीसीसीआई अधिकारियों के शुरुआती भाषण के साथ ऑक्शन का कार्यक्रम शुरू हो जाएगा.
-
IPL Auction Live: इस बार कौन कराएगा ऑक्शन?
Advertisementइस बार ऑक्शन की जिम्मेदारी मल्लिका सागर संभाल रही हैं. उन्होंने ही पिछले सीजन की मिनी ऑक्शन को भी मॉडरेट किया था. मल्लिका सागर आईपीएल ऑक्शन का संचालन करने वाली पहली महिला ऑक्शनीयर हैं.
-
IPL Auction Live: पहुंचने लगे फ्रेंचाइजी अधिकारी
Advertisementजेद्दा के अबादी अल जोहार एरिना में सभी फ्रेंचाइजी के अधिकारी पहुंचने लगे हैं और अपनी-अपनी तैयारियों में जुटने लगे हैं. ठीक 3.30 बजे से ऑक्शन शुरू हो जाएगा.
Advertisement -
IPL Auction Live: मार्की खिलाड़ियों से शुरुआत
Advertisementऑक्शन का आगाज मार्की खिलाड़ियों की नीलामी के साथ होगा. मार्की खिलाड़ियों के 2 सेट हैं, जिनमें 6-6 नाम शामिल हैं. इन पर ही सबसे पहले बोली लगेगी.
-
IPL Auction Live: आज 84 खिलाड़ियों पर बोली
Advertisementकुल 577 खिलाड़ी इस बार ऑक्शन की शॉर्ट लिस्ट में हैं लेकिन पहले दिन सिर्फ 84 खिलाड़ियों पर बोली लगेगी. बाकी खिलाड़ियों पर दूसरे दिन बोली लगेगी लेकिन ज्यादातर खिलाड़ियों पर एक्सिलिरेटड ऑक्शन में बोली लगेगी.
-
आईपीएल ऑक्शन में कितने मार्की प्लेयर?
Advertisementऑक्शन में 12 खिलाड़ी मार्की हैं, जिसमें 11 खिलाड़ियों का बेस प्राइस 2 करोड़ है जबकि डेविड मिलर का बेस प्राइस डेढ़ करोड़ रुपये है. मार्की खिलाड़ियों में पंत, बटलर, रबाडा, अर्शदीप, अय्यर, चहल, राहुल , शमी, सिराज, मिलर, लिविंगस्टन के नाम हैं.
-
महाकाल के दर पर खिलाड़ी
Advertisementऑक्शन दोपहर के साढ़े 3 बजे से शुरू होने वाला है. फिर अगले 7 घंटे भारी रहने वाले हैं. क्योंकि रात के साढ़े 10 बजे ऑक्शन थमेगा. किस खिलाड़ी को कितनी रकम मिलेगी? कौन बिकेगा, कौन नहीं? कुछ पता नहीं. इसी ऊहापोह के बीच मयंक अग्रवाल और व्यस्क विजय कुमार महाकाल के दर पहुंचे.
Advertisement -
204 खिलाड़ियों की ही चमक सकेगी किस्मत
Advertisementआईपीएल 2025 के ऑक्शन में कुल 577 खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं, जिनमें से ज्यादा से ज्यादा 204 की ही किस्मत चमकती दिखेगी. ऐसा इसलिए क्योंकि 10 टीमों के पास इतने ही खिलाड़ियों की स्लॉट बची है.
-
किसके पास सबसे ज्यादा पैसा और किस टीम के पास कम?
Advertisementआईपीएल ऑक्शन के लिए 10 टीमें मैदान में हैं, जिनके पास कुल मिलाकर 641 करोड़ रुपये की रकम हैं. 10 टीमों में सबसे बड़ी 110.5 करोड़ की पर्स पंजाब किंग्स की हैं. वहीं राजस्थान रॉयल्स के पास 41 करोड़ की सबसे छोटी पर्स है.
-
कब और कहां शुरू होगा आईपीएल ऑक्शन?
Advertisementआईपीएल 2025 का मेगा ऑक्शन 24 नवंबर यानी आज से 25 नवंबर तक जेद्दा में है. ऑक्शन का आगाज भारतीय समयानुसार दोपहर के 3:30 बजे से रात के साढ़े 10 बजे तक होगा. आईपीएल ऑक्शन में कुल 10 टीमें उतर रही हैं.
IPL Auction 2025 Live updates Day 1: इंतजार की घड़ियां खत्म हो चुकी है और वो दिन आ गया है जब सबकी निगाहें जेद्दा की ओर जम गई हैं. इसके पीछे की वजह है आईपीएल ऑक्शन, जिसमें 577 खिलाड़ी अपनी किमस्त आजमाते दिख रहे हैं. आईपीएल ऑक्शन में कुल 10 टीमें शिरकत कर रही हैं, जिनके पास खर्च करने को 641 करोड़ रुपये हैं.