Report Times
CRIMElatestOtherटॉप न्यूज़ताजा खबरेंदेशबिहारसोशल-वायरल

पप्पू यादव को फिर मिली जान से मारने की धमकी

बिहार। रिपोर्ट टाइम्स।

Advertisement

बिहार के पूर्णिया से सांसद पप्पू यादव को एक बार फिर जान से मारने की धमकी मिली है. उन्हें व्हाट्सएप पर एक अज्ञात नंबर से मैसेज आया. जिसमें लिखा गया है कि पप्पू यादव के पास आखिरी 24 घंटे बचे हैं. धमकी देने वाले शख्स उनके बहुत करीब आ गए हैं और 24 घंटे में उनकी हत्या कर देंगे. वहीं मैसेज में एक बड़ा ब्लास्ट भी दिखाया गया है और 24 घंटे का समय दिया गया है.

Advertisement

पप्पू यादव ने शनिवार को पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि पिछले डेढ़ महीने से लगातार धमकियां मिल रही हैं. लेकिन मैं धमकियों से डरने वाला नहीं हूं, मैं धमकियों की परवाह नहीं करता. कौन लोग धमकी दे रहे हैं? क्या मकसद है? किसके लिए काम कर रहे हैं? जेल से धमकी क्यों मिल रही है? यह जांच का विषय है.

Advertisement

पप्पू यादव को जान से मारने की धमकी

वहीं पप्पू यादव को मिले धमकी भरे मैसेज का स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें लिखा गया है कि आखिरी 24 घंटों में तेरी हत्या कर देंगे. तैयारी मुकम्मल है, हमारे साथी तेरे बहुत पास पहुंच गए हैं. तुम्हारे गार्ड भी नहीं बचा सकेंगे. वहीं पप्पू यादव को पिछले सप्ताह पाकिस्तानी नंबर से धमकी मिली थी. धमकी देने वाले शख्स ने खुद को लॉरेंस बिश्रोई गैंग का सदस्य बताया था. उसने कहा था कि पप्पू यादव के पीछे लड़के लगा दिए हैं. मौका मिलते ही उन्हें मार देंगे. पिछले महीने पूर्णिया पुलिस ने दिल्ली से पप्पू यादव को धमकी देने वाले एक शख्स को गिरफ्तार किया था. हालांकि पूछताछ में पता चला कि उसका लॉरेंस बिश्नोई गैंग से कोई लेना देना नहीं था.

Advertisement

मुझे जान की परवाह नहीं

सांसद पप्पू यादव ने कहा कि सरकार मेरी सुरक्षा करें या ना करें, कम से कम लोगों के सामने यह जरूर बताए कि आखिर धमकी क्यों मिल रही है? अगर सच बोलने की यही सजा है तो ऐसी सजा मैं हजार बार भुगतने के लिए तैयार हूं. मुझे जान की बिल्कुल भी परवाह नहीं है लेकिन सरकार को यह जरूर बताना चाहिए कि जेल के अंदर से कैसे धमकी मिल रही है. कभी विदेश से तो कभी देश के भीतर से यह धमकियां आखिर कौन लोग हैं किसके इशारे पर यह सब हो रहा है.

Advertisement
Advertisement

Related posts

चिड़ावा में पॉलिथीन निरोधक दस्ते की कार्रवाई : दुकान से सारा माल जब्त

Report Times

लोहियाम करियर इंस्टिट्यूट का टैलेंट सर्च एग्जाम सम्पन्न: लोहिया संस्थान में उमड़ा टैलेंटेड विद्यार्थियों का हुजूम

Report Times

महिलाओं की सुरक्षा पर सरकार सख्त, निजी एजेंसियों के सुरक्षाकर्मी भी रखेंगे नजर

Report Times

Leave a Comment