Report Times
latestOtherउदयपुरकरियरजयपुरटॉप न्यूज़ताजा खबरेंराजस्थानरेलवेस्पेशल

उदयपुर-जयपुर वंदे भारत से इन शहरों को होगा फायदा, फ्री में यात्रा करेंगे स्कूली बच्चे

राजस्थान में झीलों की नगरी उदयपुर को जयपुर से सीधी कनेक्टिविटी मिलने वाली है. इसके लिए इस रूट पर 24 सितंबर से वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन चलेगी. शनिवार की दोपहर साढ़े 12 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. यह ट्रेन उदयपुर से चलकर सिटी स्टेशन, मावली, चंदेरिया, भीलवाड़ा और अजमेर होते हुए महज छह घंटे का सफर तय कर जयपुर के दुर्गापुरा स्टेशन पहुंचेगी.इसके लिए रेलवे ने सभी जरूरी तैयारियां पूरी कर ली हैं. बता दें कि उदयपुर से जयपुर चलने वाली वंदे भारत ट्रेन पिछले महीने 11 अगस्त को ही आ गई थी.तब से ही उदयपुर के लोग इसे हरी झंडी मिलने का इंतजार कर रहे थे.

Advertisement

Advertisement

रेलवे के अधिकारियों के अनुसार 24 सितंबर की दोपहर करीब साढ़े 12 बजे खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस ट्रेन को वर्चुअली हरी झंडी दिखा कर रवाना करेंगे.इस ट्रेन के शुभारंभ के मौके पर पहले दिन स्कूली बच्चों के साथ जनप्रतिनिधियों, विधायकों और सांसद के अलावा शहर के प्रबुद्ध जनों को निशुल्क यात्रा कराई जाएगी. आम यात्रियों के लिए इस ट्रेन की सेवाएं 25 सितंबर से शुरू होंगी. अधिकारियों के मुताबिक 11 अगस्त को ट्रेन के उदयपुर पहुंचने के बाद रूट पर पर इसका ट्रॉयल रन सफलतापूर्वक पूरा कर लिया गया है. इस दौरान रूट में कई जरूरी बदलाव करते हुए इसे वंदे भारत ट्रेन के अनुकूल बनाया गया है. अब इस ट्रेन का संचालन शुरू होने के लिए मेवाड़ और वागड़ के लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे है. रेलवे के अधिकारियों के मुताबिक यह ट्रेन उदयपुर से जयपुर महज 6 घंटे में पहुंचा देगी. इसका संचालन मंगलवार को छोड़कर बाकी सभी 6 दिन किया जाएगा. यह ट्रेन उदयपुर से सुबह 7:50 पर चलेगी और दोपहर 1.50 पर जयपुर पहुंचेगी. वहीं जयपुर के दुर्गापुरा स्टेशन से 4 बजे रवाना होकर यह ट्रेन रात 10 बजे उदयपुर पहुंच जाएगी

Advertisement
Advertisement

Related posts

भारत के गलती से पाकिस्तान में मिसाइल दागने पर क्या-क्या बोला चीन?

Report Times

बिना विधायकों के अकेले अनशन पर बैठेंगे सचिन पायलट, क्या रंधावा लगा पाएंगे ब्रेक?

Report Times

टिकट बंटवारे को लेकर गहलोत पर गरम हुए राहुल गांधी, दोनों को सोनिया ने कराया शांत

Report Times

Leave a Comment