Report Times
latestOtherpoliticsचुनावटॉप न्यूज़ताजा खबरेंदेशमहाराष्ट्रसोशल-वायरल

कल हो जाएगा सीएम पद का फैसला, नई सरकार के गठन पर बोले शिंदे

महाराष्ट्र। रिपोर्ट टाइम्स।

महाराष्ट्र की सियासत में अभी तक ये सस्पेंस बना हुआ है कि सीएम की कुर्सी पर कौन बैठेगा? महायुति को स्पष्ट बहुमत मिलने के बाद भी ये फैसला नहीं हो पा रहा कि महाराष्ट्र की बागडोर कौन संभालेगा? बीते शुक्रवार को शिंदे के गांव जानें के बाद सियासी गलियारो में ये सुगबुगाहट होने लगी थी कि शिंदे नाराज है इसलिए वो गांव से गए हैं. हालांकि आज शिंदे ने मीडिया से बातचीत की और कहा कि महायुति में कोई भी मतभेद नहीं है. मुख्यमंत्री कौन होगा इसका फैसला पीएम मोदी और अमित शाह लेंगे. इसके साथ ही उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि उनकी तबियत ठीक नहीं थी इसलिए वो गांव गए थें.

वहीं महाराष्ट्र की सियासत में हो रही उठापटक को लेकर शिंदे ने कहा कि, मेरी भूमिका मैंने गुरुवार को ही स्पष्ठ कर दी थी. कोई भी मुख्यमंत्री बने मेरा समर्थन रहेगा. महायुति में कोई भी मतभेद नही है. ढाई साल में हमने बहुत विकास काम किया. लाडली बहन, लाडला भाई और लाडले किसानों के लिए काम किया है. मैंने कॉमन मैन की तरह काम किया. हमारा एजेंडा विकास का है. भाजपा के निर्णय को शिवसेना का समर्थन है.

हमें ऐतिहासिक जनादेश मिला- शिंदे

शिंदे ने महायुति के तीनों सहयोगी दलों के बीच तालमेल को बेहतरीन बताते हुए कहा कि सभी दल आम लोगों के कल्याण के लिए मिलकर काम कर रहे हैं. उन्होंने अपनी सरकार के कार्यकाल को ऐतिहासिक बताते हुए कहा, ‘पिछले ढाई सालों में हमारी सरकार के कामों को इतिहास में स्वर्ण अक्षरों में लिखा जाएगा. इसी वजह से हमें ऐतिहासिक जनादेश मिला है, और विपक्ष को नेता तक चुनने का मौका नहीं मिला.’

सोमवार को होगा सीएम का फैसला

इसके साथ ही शिंदे ने कहा कि मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार का निर्णय अगले दिन तक हो जाएगा और यह पूरी प्रक्रिया भाजपा के नेतृत्व में तय होगी. उन्होंने यह भी कहा कि उनकी सरकार लोगों की समस्याओं को सुनने और उन्हें हल करने के लिए प्रतिबद्ध है. सातारा में पत्रकारों से बातचीत के दौरान शिंदे ने अपनी तबियत का जिक्र करते हुए कहा कि चुनाव प्रचार के व्यस्त कार्यक्रम के बाद वे आराम करने गांव आए हैं. उन्होंने कहा, ‘ढाई साल के कार्यकाल के दौरान मैंने कभी छुट्टी नहीं ली, लोगों से मिलने का सिलसिला अभी भी जारी है, और इसी वजह से मेरी तबियत खराब हुई.’

Related posts

IPL 2024: एमएस धोनी ने केकेआर को बातों से नहीं बल्ले से दी चेतावनी, देखें वीडियो

Report Times

मातम में बदली शादी की खुशियां! खाना बनाते समय सिलेंडर में लगी आग, 5 झुलसे 2 गंभीर

Report Times

अहमदाबाद में ‘आप’ के दफ्तर पर पुलिस का छापा? एक पक्ष का आरोप; पुलिस का दावा है कि कोई कार्रवाई नहीं की गई

Report Times

Leave a Comment