Report Times
latestOtherटॉप न्यूज़ताजा खबरेंदिल्लीदेशराजस्थानसोशल-वायरल

11 महीनों से शंभू बॉर्डर पर डटे किसान दिल्ली में दाखिल होने के लिए अड़े

शंभूबॉर्डर। रिपोर्ट टाइम्स।

Advertisement

किसान अपनी मांगों को लेकर पिछले 11 महीनों से शंभू बाॅर्डर पर डटे हुए थे, लेकिन अब किसान दिल्ली की तरफ कूच करने लगे हैं. हालांकि किसानों के पास इसकी परमीशन नहीं है. इसको देखते हुए पुलिस ने भी पुख्ता इंतजाम किया है. पुलिस ने सुरक्षा को देखते हुए बॉर्डर के आसपास बैरिकैडिंग कर दी है.

Advertisement

किसान नेताओं ने बताया कि आज 101 किसान पहले जत्थे में आगे बढ़ेंगे. किसान लंबे समय से एमएसपी की कानूनी गारंटी की मांग कर रहे हैं. किसान नेता तेजवीर सिंह ने बताया कि अभी पाठ में वो 101 किसान बैठे हैं, जोकि पहले जत्थे में आगे बढ़ेंगे. जबकि सड़क के दोनों ओर किसान वालंटियर मौजूद हैं, जोकि पुलिस एक्शन होने पर जख्मी किसानों की मदद करेंगे. वालंटियर को बंदोबस्त के लिए उन्हें रखा गया है.

Advertisement

पुलिस ने पूरा रास्ता किया सील

शंभू बॉर्डर से दिल्ली की ओर जाने का रास्ता पिछले 11 महीनों से बंद है. पुलिस ने इस रास्ते को 13 फरवरी को बंद कर दिया था. इसके अलावा हरियाणा पुलिस और पैरामिलिट्री फोर्सेज भी तैनात है. किसानों के दिल्ली कूच के ऐलान को देखते हुए, एक बार फिर से यहां पर सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं, और पूरा रास्ता सील कर दिया गया है. प्रशासन की तरफ से बॉर्डर पर जवानों की तैनाती के साथ यहां पर वाटर कैनन गाड़ी, पुलिस बस और एंबुलेंस खड़ी की है. पुलिस हर मूवमेंट पर नजर रखे हुए है.

Advertisement

दिल्ली कूच से पहले होगी अरदास

दिल्ली कूच से पहले शंभू बाॅर्डर पर किसानों ने अरदास की. 101 किसानों ने श्री गुरु ग्रंथ साहिब का पाठ किया. इस पाठ में वे किसान शामिल हुए जो आज दिल्ली जाने वाले जत्थे में शामिल हैं. दोपहर 1 बजे 101 किसान दिल्ली के लिए रवाना होंगे.

Advertisement

क्या हैं किसानों की प्रमुख मांगें

किसानों ने अपनी 12 मांगें पेश की है, जिनमें न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) की कानूनी गारंटी और लखीमपुर खीरी हिंसा के पीड़ितों के लिए न्याय की मांग प्रमुख प्रमुख है. डीएपी खाद की कमी को दूर किया जाए, किसानों का कर्जा माफ किया जाए और उन्हें पेंशन दी जाए. इसके अलावा भी किसानों की मांगे हैं.

Advertisement

 

Advertisement

मंत्री अनिल विज बोले- किसानों को इजाजत नहीं

हरियाणा के मंत्री अनिल विज ने कहा- क्या किसानों ने अनुमति ली है? बिना अनुमति के उन्हें दिल्ली नहीं जाने दिया जा सकता है. आप वहां एक कार्यक्रम के लिए जा रहे हैं और आपको मंजूरी लेनी होगी.

Advertisement
Advertisement

Related posts

दीवार में दे मारी टक्कर, गाड़ी सवार मौके से हुए फरार

Report Times

पूर्व चीफ जस्टिस मोहम्मद रफीक खान ने नरहड़ दरगाह में की जियारत

Report Times

Leave a Comment