Report Times
latestOtherजम्मू कश्मीरटॉप न्यूज़ताजा खबरेंदेशसोशल-वायरल

श्रीनगर में सर्च ऑपरेशन के दौरान सेना के जवान की हार्ट अटैक से मौत

श्रीनगर। रिपोर्ट टाइम्स।

जम्मू कश्मीर के श्रीनगर में सर्च ऑपरेशन के दौरान शुक्रवार को सेना के जवान की हार्ट अटैक से मौत हो गई. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि श्रीनगर के ऊपरी इलाकों में सर्च ऑपरेशन के दौरान सेना के एक जवान की हृदय गति रुकने से मौत हो गई. ये सर्च ऑपरेशन मंगलवार को दाचीगाम में मुठभेड़ के बाद से चल रहा था.

अधिकारी ने बताया कि मंगलवार को दाचीगाम में मुठभेड़ के बाद हरवान के वन क्षेत्र में तलाशी अभियान चलाया जा रहा था, जिसमें लश्कर-ए-तैयबा का आतंकी जुनैद अहमद भट मारा गया था. उन्होंने बताया कि लश्कर का ए श्रेणी का आतंकी जुनैद अहमद भट 20 अक्टूबर को गांदेरबल के गगनगीर इलाके में एक सुरंग निर्माण स्थल के पास हुए हमले में शामिल था.

34 असम राइफल्स का था जवान

अधिकारियों ने बताया कि आज सुबह जब सुरक्षा बल शहर के हरवान इलाके में फकीर गुजरी, दारा में आतंकवादियों की तलाश कर रहे थे. इसी दौरान सेना के एक जवान की हृदय गति रुकने से मौत हो गई. उन्होंने बताया कि जवान की पहचान सेना की 34 असम राइफल्स के जसविंदर सिंह के रूप में की गई है. उन्होंने बताया कि सेना ने आतंकवादियों का पता लगाने के लिए विशाल वन क्षेत्र में तलाश अभियान शुरू किया हुआ है.

20 अक्टूबर के हमले में 7 लोगों की हुई थी मौत

अधिकारी ने बताया कि लश्कर-ए-तैयबा का आतंकी जुनैद अहमद भट 20 अक्टूबर को गांदेरबल के गगनगीर इलाके में हुए हमले में शामिल था. इस आतंकी हमले में एक स्थानीय चिकित्सक और 6 प्रवासी मजदूर मारे गए थे. वहीं, इसके बाद से सुरक्षाकर्मी लगातार इस इलाके में सर्च ऑपरेशन चला रहे थे. वहीं, आज जब सुरक्षा बल शहर के हरवान इलाके में तलाशी अभियान चला रहे थे, तभी सेना के एक जवान को कार्डियक अरेस्ट के कारण मौत हो गई.

Related posts

राजस्थान कांग्रेस ने भरवाए फीडबैक फॉर्म, 100 से ज्यादा नामों पर लटकी तलवार

Report Times

लोकसभा चुनाव 2024: रांची के ग्रामीण एसपी बनाए गए सुमित कुमार अग्रवाल, राकेश रंजन देवघर के नए एसपी

Report Times

राजस्थान में आंधी के साथ झमाझम बारिश, मौसम विभाग की नई भविष्यवाणी

Report Times

Leave a Comment