Report Times
latestOtherचिड़ावाटॉप न्यूज़ताजा खबरेंदेशराजस्थानसुलतानासोशल-वायरल

उपराष्ट्रपति के समर्थन में आया राष्ट्रीय जाट महासंघ

सुलताना। रिपोर्ट टाइम्स।
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के खिलाफ विपक्ष द्वारा लाए गए अविश्वास प्रस्ताव को लेकर सुलताना  सहित अनेक गांवों के लोगों में आक्रोश है। राष्ट्रीय जाट महासंघ के प्रदेशाध्यक्ष डॉ. विरेन्द्र क्यामसरिया के नेतृत्व में सुलताना ब्लॉक अध्यक्ष महेन्द्र धनखड़ व ब्लॉक पदाधिकारियों और अन्य  ग्रामीणों ने अविश्वास प्रस्ताव लाने पर विपक्ष के खिलाफ नारेबाजी की। क्यामसरिया ने बताया कि हम किसी  दल के समर्थक या विरोधी नहीं है परंतु अच्छा कार्य करने वाले का समर्थन जरूर करते हैं ,अगर अब तक तुलनात्मक दृष्टि से देखा जाए तो राज्यसभा को सुचारू रूप से संचालित करने में सभापति के रूप में सर्वश्रेष्ठ कार्यकाल जगदीप धनखड़ का रहा है।
उन्होंने निष्पक्ष रहकर चेयर का मान और सभी किसानों का गौरव बढ़ाया है। फिर भी कुछ दलों द्वारा किसान का बेटा होने के कारण अपमान करने के लिए अविश्वास प्रस्ताव लाया गया है।  इस प्रस्ताव का कोई भी किसान समर्थन सहन नहीं करेगा  और प्रस्ताव के विरोध में एक जन आंदोलन चलाया जाएगा ।  राजनीतिक स्वार्थ के लिए अच्छे व्यक्ति का अपमान नहीं होना चाहिए इस अविश्वास प्रस्ताव का समर्थन करने वाले दलों से अनुरोध है अपना प्रस्ताव से समर्थन हटा लें अन्यथा समय आने पर सभी को सबक सिखाया जाएगा।
इस अवसर पर ब्लॉक अध्यक्ष महेन्द्र धनखड़ , उपाध्यक्ष सरजीत लाम्बा, प्रभारी विजेंद्र धनखड़, बिनोद कुलहरी, सुबेदार राजपाल, सुबेदार दयाराम, श्रीराम लाम्बा, निलगगन महला, राजू लाम्बा, राकेश बोराण,  विजेंद्र लाम्बा, प्रमोद कुमार, अजय, अरविंद लाम्बा,  रामजीलाल,  संजू लाम्बा, विकास  व राजेंद्र श्यामपुरा सहित अनेक लोग मौजूद रहे।

Related posts

एमपी में कैबिनेट विस्तार, विजयवर्गीय, प्रह्लाद पटेल और राकेश बने कैबिनेट मंत्री

Report Times

30 जून तक e-KYC कराएं नहीं तो राशन नहीं मिलेगा, उपभोक्ता मुसीबत में डीलरों पर भारी दबाव

Report Times

नौ कुण्डिय यज्ञ में दी आहुतियां : डालमिया की ढाणी में हुए आयोजन में गायत्री मंत्रों की गूंज

Report Times

Leave a Comment