Report Times
EntertainmentlatestOtherटॉप न्यूज़देशमनोरंजन

जानिए क्यों? रिलीज के 2 दिन बाद यूट्यूब से डिलीट किया गया Pushpa2 का गाना

‘पुष्पा 2’ की रिलीज के बाद से अल्लू अर्जुन लगातार सुर्खियों में चल रहे हैं. इस फिल्म को लोगों की तरफ से काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला और फिल्म ने बंपर कमाई की. वहीं कमाई का सिलसिला अभी भी जारी है. अब ऐसी खबर है कि इस फिल्म के एक गाने को टी-सीरीज ने अपने यूट्यूब चैनल से डिलीट कर दिया है.

गाने का टाइटल है ‘दमंते पट्टुकोरा’. ये वही गाना है, जिसमें पुष्पा का कैरेक्टर फिल्म में आईपीएस भंवर सिंह शेखावत को ये चैलेंज करता है कि अगर उसमें हिम्मत है तो वो उसके लाल चंदन से भरे ट्रक को पकड़कर दिखाए. इस गाने को 24 दिसंबर को यूट्यूब पर रिलीज किया गया था. 26 दिसंबर को इस गाने को टी-सीरीज ने अपने यूट्यूब चैनल से हटा दिया है.

‘दमंते पट्टुकोरा’ गाने के बोल

‘दमंते पट्टुकोरा’ गाने के बोल कुछ इस तरह हैं- ‘हिम्मत है तो पकड़कर दिखा शेखावत. पकड़ लिया तो मैं छोड़ दूंगा सिंडिकेट.’ रिलीज होते ही ये गाना सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो गया. इस गाने को सिर्फ यूट्यूब से हटाया गया है. ऐप्पल म्यूजिक और अमेजन म्यूजिक जैसे अलग-अलग कई प्लेटफॉर्म पर ये गाना मौजूद है.

देश की तीसरी सबसे बड़ी फिल्म

‘पुष्पा 2’ ने कमाई के मामले में इतिहास रच दिया. सैकनिल्क की मानें तो 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई ये फिल्म अब तक वर्ल्डवाइड 1571.9 करोड़ रुपये की कमाई कर चुकी है. इसी के साथ ‘दंगल’ और ‘बाहुबली 2’ के बाद ये देश की तीसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन चुकी है.

इस फिल्म में आईपीएस भंवर सिंह शेखावत का किरदार एक्टर फहद फासिल ने निभाया है. इस रोल में पहले पार्ट की तरह दूसरे पार्ट में भी लोगों ने उन्हें काफी पसंद किया. आने वाले सालों में हमें ‘पुष्पा’ का तीसरी पार्ट भी देखने को मिलेगा. दूसरे पार्ट की रिलीज के साथ ही मेकर्स ने तीसरे पार्ट का भी ऐलान कर दिया है. अब अल्लू अर्जुन के फैन्स को तीसरे पार्ट का इंतजार है.

Related posts

Lalu Yadav ; मिमिक्री के मास्‍टर रहे हैं लालू यादव, जनता से कनेक्‍ट करने का उनका गजब ठेठ अंदाज👀

Report Times

खत्म हुआ इंतजार… जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव की तारीखों का अगले हफ्ते हो सकता है ऐलान

Report Times

सम्भल की शाही जामा मस्जिद में सर्वे के दौरान हुआ हिंसक विरोध

Report Times

Leave a Comment