Report Times
latestOtherउदयपुरटॉप न्यूज़ताजा खबरेंदेशराजस्थानसोशल-वायरलहादसा

नेताजी ने खुद को किया होटल के बाथरूम में बंद, पुलिस ने तोड़ा दरवाजा

उदयपुर। रिपोर्ट टाइम्स।

उदयपुर के सब सिटी सेंटर इलाके से एक हैरतअंगेज मामला सामने आया है. इलाके में बीती रात पंचायत समिति का एक सदस्य होटल के कमरे मे घुसा और खुद को बाथरूम में बंद कर दिया. ऐसे में होटल के मालिक ने पुलिस को बुलाया, जिसके बाद पुलिस ने दरवाजा तोड़कर पंचायत समिति सदस्य को बाहर निकालकर परिजनों के सुपुर्द किया. हालांकि इस दौरान होटल में काफी और नुकसान भी हुआ.

टोने टोटके का शिकार हुए भूपाल सागर के पंचायत समिति सदस्य मुकेश गाडरी उदयपुर मे सब सिटी सेंटर स्थित होटल प्रज्ञा मे घुसे और एक कमरे मे जाकर बेड पर पड़ा गद्दे को लेकर कमरे के बाथरूम मे खुद को बंद कर लिया. ऐसे में कुछ ही देर में पूरे होटल का स्टाफ वहां पहुंच गया और उनसे बाहर निकलने की अपील करने लगा. हालांकि मुकेश बाहर नहीं आए और बार बार यही कह रहे थे कि मै बाहर नहीं आऊंगा, तुम सब मुझे मार डालोगे.

होटल में तोड़फोड़ से हुआ काफी नुकसान

मुकेश के बाहर नहीं आने की वजहे से होटल संचालक ने इसकी सूचना पुलिस को दी, कुछ ही देर मे हिरण मगरी थाना पुलिस भी मौक़े पर पहुंची और करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद बाथरूम का दरवाजा तोड़कर उन्हें बाहर निकाला. बाद में पंचायत समिति सदस्य के मोबाइल से नंबर निकाल कर उनके एक रिश्तेदार को होटल बुलाया और उनके सुपुर्द किया. इस घटना मे होटल प्रज्ञा में काफी तोड़फोड़ और नुकसान भी हुआ है.

टोने टोटके का शिकार हो गए है प्रधान जी

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक मुकेश को लेने पहुंचे उनके रिश्तेदारों ने बताया कि कुछ दिन पहले प्रधान साहब किसी तंत्र विद्या की चपेट में आ गए थे, जिसके बाद से देवी देवताओं और देवरो पर ले जाकर निराकरण का प्रयास कर रहे है और तब से ही ये इसी तरह का पागलपन करने लगे थे. मामले में पुलिस ने कोई एफआईआर दर्ज नहीं की है.

Related posts

विश्व जनसंख्या दिवस पर हुआ कार्यक्रम : चिकित्साकर्मियों का हुआ सम्मान

Report Times

एमडी ग्रुप ऑफ एजुकेशन की छात्रा अंकुर को मिला इंदिरा प्रियदर्शिनी अवार्ड

Report Times

भ्रष्ट अफसरों को सरकार का संरक्षण, ट्रांसफर-पोस्टिंग में मोटी कमाई का पर्दाफाश

Report Times

Leave a Comment