REPORT TIMES: कोलकाता नाइट राइडर्स ने राजस्थान रॉयल्स को रोमांचक मुकाबले में 1 रन से हरा दिया है. 4 मई को अपने होमग्राउंड ईडन गार्डन्स पर उसने पहले बैटिंग करते हुए 206 रन बनाए थे. इसके जवाब में राजस्थान की टीम ने भी 205 रन बना दिए. इस तरह आखिरी गेंद पर KKR ने मुकाबले को 1 रन से अपने नाम कर लिया.
आंद्रे रसेल इस मैच के सबसे बड़े हीरो रहे. उन्होंने 25 गेंद में 57 रनों की नाबाद तूफानी पारी खेली. इस जीत के साथ ही अब कोलकाता के 11 मुकाबलों में उसके 11 अंक हो गए हैं. उसके प्लेऑफ में क्वालीफाई करने की उम्मीदें अब भी बरकरार हैं.
आखिरी गेंद पर निकला नतीजा
कोलकाता और राजस्थान के बीच बेहद रोमांचक मुकाबला देखने
को मिला. आखिरी गेंद तक फैंस की सांसे अटकी रही. अंत में केकेआर ने बाजी मारी. दरअसल, राजस्थान रॉयल्स ने 19 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 185 रन बनाए थे. अंतिम 6 गेंद में उसे 22 रनों की जरूरत थी. इस दौरान शुभम दुबे 10 गेंद में 8 रन बनाकर बैटिंग कर रहे थे. लेकिन वो लय में नहीं दिख रहे थे. वहीं दूसरी छोर पर जोफ्रा आर्चर मौजूद थे. इसलिए मैच कोलकाता की ओर झुका हुआ लग रहा था.
केकेआर की ओर से वैभव अरोड़ा गेंदबाजी के लिए आए और उन्होंने पहली दो गेंद सिर्फ 3 रन दिए. अब 4 गेंद में 19 रनों की जरूरत थी. इसके बाद शुभम दुबे ने पहले छक्का, फिर चौका और अगली गेंद पर दोबारा छक्का जड़कर मैच ही पलट दिया. अब आखिरी गेंद पर जीत के लिए 3 रनों की जरूरत थी, लेकिन वैभव अरोड़ा ने शानदार यॉर्कर मारी, जिसका दुबे के पास कोई भी जवाब नहीं था. वो मुश्किल से एक रन बना सके और इस तरह कोलाकाता ने अंतिम बॉल पर 1 रन से मैच को जीत लिया.