Report Times
BusinesslatestOtherटॉप न्यूज़ताजा खबरेंदेशसोशल-वायरल

ऑटो सेक्टर 3 करोड़ लोगों को देता है रोजगार, GDP के साथ-साथ ऐसे बढ़ाता है देश की शान

रिपोर्ट टाइम्स।

देश में फिर ऐसा मौका आने वाला है, जब आप भविष्य की कारों और बाकी मोबिलिटी के ऑप्शंस को देखेंगे. इसी महीने देश में ऑटो एक्सपो 2025 (भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो) शुरू होने जा रहा है. लेकिन कभी आपने इस बारे में सोचा है कि किसी भी देश के लिए ऑटो सेक्टर इतना जरूरी क्यों होता है? भारत में तो ये 3 करोड़ लोगों का परिवार भी चलाता है. चलिए आपको बताते हैं कि भारत का ऑटो सेक्टर कैसे देश की जीडीपी और कमाई बढ़ाने के साथ-साथ दुनिया में देश की शान भी बढ़ाता है.

भारत की ऑटो इंडस्ट्री आज दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी ऑटोमोटिव इंडस्ट्री है. भारत ने जापान को पीछे छोड़कर ये मुकाम हासिल किया है और अब भारत से आगे सिर्फ अमेरिका और चीन हैं. हाल में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने देश के ऑटोमोटिव सेक्टर को दुनिया में नंबर-1 बनाने की बात कही, साथ ही बताया कि भारत से सातवें पायदान से पहले पायदान का ये सफर हाल के कुछ सालों में ही पूरा किया है.

GDP की जान है ऑटो सेक्टर

अगर भारत के ऑटो सेक्टर को देखें, तो देश की ओवरऑल जीडीपी में इस अकेले सेक्टर की हिस्सेदारी 7 प्रतिशत के आसपास है. वहीं अगर सिर्फ मैन्यूफैक्चरिंग सेक्टर की जीडीपी की बात करें, तो ये सेक्टर 40 प्रतिशत की हिस्सेदारी रखता है. ये सेक्टर भारत में सबसे ज्यादा एक्सपोर्ट करने वाले सेक्टर्स में से भी एक है.

वहीं देश के 3 करोड़ लोगों को रोजगार देने के अलावा सरकार की जीएसटी से कमाई में ये 14 से 15 प्रतिशत का भागीदार है. यानी अगर सरकार जीएसटी से 100 रुपए कमाती है, तो ऑटो सेक्टर अकेले से 15 रुपए आते हैं. भारत का ऑटो सेक्टर 20 से 22 लाख करोड़ रुपए का है.

दुनिया में ऐसे ऊंचा करता है नाम

ऑटो सेक्टर की वाहवाही यहीं नहीं थमती है. ये दुनिया में भी भारत का नाम ऊंचा करता है. भारत आज दुनिया में सबसे ज्यादा ट्रैक्टर और थ्री-व्हीलर्स बनाता है. दोपहिया वाहनों की मैन्यूफैक्चरिंग में भारत का स्थान दूसरा है. वहीं जेसीबी जैसे कंस्ट्रक्शन इक्विमेंट के मामले में ये दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा मार्केट है. वहीं पैसेंजर व्हीकल सेगमेंट में ये दुनिया का चौथा सबसे बड़ा मैन्यूफैक्चरर है.

Related posts

गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियां सितंबर, 2025 तक बुनियादी वित्तीय सेवा समाधान लागू करेंगी: आरबआई

Report Times

झुंझुनूं को मिली आयुर्वेद की अनमोल सौगात, 150 बेड का आधुनिक अस्पताल शुरू

Report Times

श्रीश्याम सखी दरबार का मासिक कीर्तन कार्यक्रम आयोजित

Report Times

Leave a Comment