Report Times
latestOtherज्योतिषटॉप न्यूज़ताजा खबरेंदेशधर्म-कर्मसोशल-वायरल

हर्षा रिछारिया ने बताया मनचाहा प्यार पाने का मंत्र, दे दी गारंटी

रिपोर्ट टाइम्स।

महाकुंभ- 2025 में ‘साध्वी’ हर्षा रिछारिया खूब वायरल हो रहीं हैं. उनकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं. इस बीच उन्होंने एक बयान जारी कर माना है कि वह साध्वी नही हैं. उनका कहना है कि वह अभी इस चीज में नहीं गई हूं और उन्हें इसकी इजाजत भी नहीं मिली है. इन सबके बीच उनका एक और वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें वह लोगों को अपना मनचाहे प्यार को वश में कैसे करें? उसका मंत्र बताती नजर आ रही हैं.

हर्षा रिछारिया सोशल साइड इंस्टाग्राम पर @host_harsha नाम से आईडी है. पहले उनकी इस आईडी पर करीब 6 लाख फॉलोअर्स थे, लेकिन महाकुंभ के बीच वायरल होने पर उनकी सख्या बढ़कर अब एक मिलियन हो चुकी है. उस बीच उनके फैंस अब उनसे कई तरह के सवाल भी पूछ रहे हैं. ऐसे ही कुछ फैंस ने उनसे अपना मनचाहा प्यार कैसे पाएं? इसपर सवाल किए, जिसका उन्होंने बड़े ही मजेदार अंदाज में जबाव दिया है.

करोड़ो श्रद्धालुओं ने लगाई पहले शाही स्नान में डुबकी

मकर संक्रान्ति पर महाकुंभ में पहले शाही स्नान में करोड़ो भक्तों ने पवित्र गंगा में डुबकी लगाई. महाकुंभ में शामिल होने के के लिए देश-विदेश से करोड़ो श्रद्धालु प्रयागराज पहुंचे हुए हैं. इन्ही में हर्षा रिछारिया भी शामिल हैं. माथे पर चंदन और गले में माला पहले साध्वी के रूप में वह नजर आईं. उनकी वीडियो और फोटो खूब वायरल हो रहे हैं. अब उनका एक वीडियो चर्चा में है. वह इसमें अपने फैंस की समस्याओं के समाधान पर चर्चा कर रही हैं. जो बहुत ही फनी है.

बताया मनचाहा प्यार पाने का मंत्र

हर्षा रिछारिया वीडियो की शुरुआत ‘हर-हर महादेव’ और ‘जय श्री राम’ के साथ करती हैं. वह आगे कहती हैं कि ‘काफी लोग मुझे मैसेज कर रहे हैं कि दीदी हमें हमारा मनचाहा प्यार वश में करना है, ताकि वो हमसे शादी कर ले और कभी दूर न जाए.’ फैंस के इन प्यारे सवालों पर हर्षा बेहद मजाकिया अंदाज में आगे कहती हैं ‘आज मैं आपको ऐसा एक मंत्र बताने वाली हूं, जिसे आप अपने जीवन में अपना मनचाहा प्यार, गर्लफ्रेंड, ब्वॉयफ्रेंड को अपने वश में में कर सकते हैं. वो आप को कभी छोड़कर नहीं जाएगा. आपकी हर बात मानेगा.’

ये बताया मंत्र

हर्षा रिछारिया वीडियो में आगे अपने फॉलोअर्स को मंत्र बताते हुए कहती हैं ‘और वो मंत्र है- ऊं गिली गिली छू, ऊं फट् स्वाहा.’ वह फॉलोअर्स को सलाह देते हुए कहती हैं, ‘इस मंत्र का आपको डेली 1008 बार जाप करना है और अगले 11 दिन तक करना है. अगर बारहवें दिन तक आपको कोई रिजल्ट नहीं मिलता तो वापस से कमेंट करना, नया मंत्र बताऊंगी. मैं खुद ढूंढ रही हूं.’ उनकी इस वीडियो को लोग खूब देख रहे हैं.

Related posts

ACB में IAS और RAS अध‍िकार‍ियों के ही मामले क्‍यों हो रहे दर्ज? CM की बैठक में उठी ये मांग

Report Times

शिक्षकों का छह दिवसीय प्रशिक्षण शिविर शुरू

Report Times

 कृषि विकास अधिकारी, एडमिनिस्ट्रेटिव कैडर एवं कृषि विकास अधिकारी, मुद्रा संरक्षण 700 पदों पर भर्ती 

Report Times

Leave a Comment