Report Times
CRIMElatestOtherकोटाक्राइमटॉप न्यूज़ताजा खबरेंदेशराजस्थानसोशल-वायरलहादसा

रिटायर्ड फौजी ने पत्नी के सामने ही रिवॉल्वर से अपने सिर में गोली मारकर सुसाइड कर लिया

कोटा। रिपोर्ट टाइम्स।

Advertisement

राजस्थान के कोटा से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है जहां एक फौजी ने अपने ही घर में मौत को गले लगा लिया. मिली जानकारी के मुताबिक कोटा में रिटायर्ड फौजी ने पत्नी के सामने ही रिवॉल्वर से अपने सिर में गोली मारकर सुसाइड कर लिया. यह पूरी घटना बुधवार शाम करीब 6 बजे की उद्योग नगर के प्रेम नगर अफोर्डेबल इलाके की बताई जा रही है.

Advertisement

बता दें कि फौजी शाम को अपने ड्रॉइंग रूम में अपनी लाइसेंसी रिवॉल्वर लेकर बैठे थे जिसके बाद उन्होंने खुद को गोली मार ली. हालांकि फिलहाल सुसाइड का कारण सामने नहीं आया है.

Advertisement

वहीं गोली लगने के बाद घायल अवस्था में उन्हें निजी हॉस्पिटल लेकर जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. उद्योग नगर थाने के एएसआई सूरजमल ने जानकारी दी कि रिटायर्ड फौजी की पहचान अरविंद सिंह जाट (45) के रूप में हुई है जो रिटायरमेंट के बाद कोटा में एक प्राइवेट स्कूल के डायरेक्टर के गनमैन थे.

Advertisement

सुसाइड से पहले बच्चों के साथ जमकर खेले

बताया जा रहा है कि हादसे के समय घर में उनकी पत्नी और बेटी थी औऱ बेटा टेनिस खेलने गया था. वहीं मूल रूप से उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर के रहने वाले फौजी के पड़ोसी जितेंद्र सिंह ने जानकारी दी कि उनका परिवार पिछले 8 साल से यहां रहता था और उनकी बेटी साक्षी (19) और बेटा अनिकेत 11 साल का है. वहीं आर्मी से रिटायर होने के बाद वह बच्चों के लिए कोटा रहने लग गए थे जहां वह एक निजी स्कूल में डायरेक्टर के गनमैन के पद पर नौकरी करते थे.

Advertisement

टीवी देखते-देखते कर लिया सुसाइड

वहीं घटना को लेकर पता चला है कि अरविंद सिंह बुधवार शाम ड्यूटी से आए और इसके बाद बच्चों के साथ टेनिस खेला. वहीं टेनिस खेलने के बाद वे घर आए और ड्रॉइंग रूम में अपनी बंदूक निकाली और खुद को गोली मार ली. घटना के दौरान उनकी पत्नी रसोई में खाना बना रही थी. बता दें कि पत्नी ने बंदूक ताने अपने पति को देखा तो उन्होंने रोका भी लेकिन इतने में गोली चल गई.

Advertisement
Advertisement

Related posts

हॉस्टल में विद्यार्थी ने लगाई फांसी : हाथ पर लिखा सॉरी पापा, मेरी लाइफ मॉम, दुनिया शाली बहुत कुती है

Report Times

एसपी ऑफिस का बाबू ही उत्पात मचाते गिरफ्तार, IG ने किया सस्पेंड

Report Times

किशोरपुरा के युवा भी आए अग्निपथ के विरोध में

Report Times

Leave a Comment