रिपोर्ट टाइम्स।
ऑटो एक्सपो 2025 शुरू हो चुका है. 17 जनवरी से लेकर 22 फरवरी तक चलने वाले इस ऑटो के महाकुंभ में 34 स्थानीय और अंतर्राष्ट्रीय कंपनियां शिरकत कर रही हैं. इस दौरान सैंकड़ों गाड़ियां लॉन्च होने के साथ पहली बार रिवील भी की जाएंगी. लेकिन क्या आपको जानकारी हैं कि ऑटो एक्सपो के दौरान शेयर बाजार का मिजाज कैसा रहता हैं. जब टीवी9 भारतवर्ष की टीम ने शेयर बाजार को ऑटो एक्सपो के दौरान खंगालना शुरू किया तो बड़े चौंकाने वाले आंकड़े सामने.
बीते 15 साल या यूं कहें कि साल 2008 से लेकर 2023 तक 8 ऑटो एक्सपो के दौरान 5 बार शेयर बाजार में गिरावट देखने को मिली है. खास बात तो ये है कि सबसे बड़ी गिरावट अब से 2008 में देखी गई थी. जबकि सबसे बड़ी तेजी 2012 में देखी गई. आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर ऑटो एक्सपो के दौरान शेयर बाजार का मिजाज किस तरह का देखने को मिलता है.
8 से 5 बार गिरावट
साल 2008 से लेकर 2023 तक 8 बार ऑटो एक्सपो का आयोजन हो चुका है. उसमें 5 मौके ऐसे आए हैं, जब शेयर बाजार में गिरावट देखने को मिली है. साल 2016 से लेकर 2020 तक लगातार 3 ऑटो एक्सपो के दौरान सेंसेक्स में गिरावट देखने को मिली. जबकि साल 2008 और 2010 लगातार सालों में ऑटो एक्सपो में गिरावट देखी गई थी. वहीं दूसरी ओर तीन ऐसे साल भी रहे जब ऑटो एक्सपो के दौरान सेंसेक्स में उछाल भी देखने को मिला. पिछली बार साल 2023 के ऑटो एक्सपो में सेंसेक्स में अच्छी तेजी देखने को मिली थी. उससे पहले साल साल 2012 और 2014 के ऑटो एक्सपो के दौरान सेंसेक्स में इजाफा देखने को मिला था.
किस साल में सेंसेक्स कितना उछला और कितना गिरा
- साल 2023 में ऑटो एक्सपो 11-18 जनवरी के दौरान हुआ था. इन दिनों में सेंसेक्स में 930.26 अंक यानी 1.54 फीसदी का उछाल देखा गया था.
- साल 2020 में 7-12 फरवरी के बीच ऑटो एक्सपो का आयोजन हुआ था. इस दौरान सेंसेक्स में 75.06 अंक यानी 0.12 फीसदी की गिरावट देखने को मिली थी.
- साल 2018 में 9-14 फरवरी के बीच ऑटो एक्सपो का आयोजन हुआ था. इस दौरान सेंसेक्स में 115.79 अंक यानी 0.34 फीदसी की गिरावट देखने को मिली थी.
- साल 2016 में 5-9 फरवरी के बीच ऑटो एक्सपो का आयोजन हुआ था. इस दौरान सेंसेक्स में 317.45 अंक यानी 1.30 फीसदी की गिरावट देखने को मिली थी.
- साल 2023 में ऑटो एक्सपो 6-9 फरवरी के दौरान हुआ था. इन दिनों में सेंसेक्स में 122.34 अंक यानी 0.60 फीसदी का उछाल देखा गया था.
- साल 2023 में ऑटो एक्सपो 5-11 जनवरी के दौरान हुआ था. इन दिनों में सेंसेक्स में 293.22 अंक यानी 1.84 फीसदी का उछाल देखा गया था.
- साल 2010 में 5-11 जनवरी के बीच ऑटो एक्सपो का आयोजन हुआ था. इस दौरान सेंसेक्स में 32.02 अंक यानी 0.18 फीसदी की गिरावट देखने को मिली थी.
- साल 2008 में 10-17 जनवरी के बीच ऑटो एक्सपो का आयोजन हुआ था. इस दौरान सेंसेक्स में 1168.96 अंक यानी 5.60 फीसदी की गिरावट देखने को मिली थी.
2025 में हुई है गिरावट से शुरुआत
अगर बात साल 2025 के ऑटो एक्सपो की बात करें तो एक हो चुका है और शेयर बाजार की शुरुआत भी खराब ही हुई है. शुक्रवार को सेंसेक्स 423.49 अंक यानी 0.55 फीसदी गिरकर 76,619.33 अंकों पर आ गया है. खास बात तो ये है कि ऑटो एक्सपो होने के बाद भी बीएसई के सेक्टोरल इंडेक्स में मौजूद ऑटो सेक्टर में 142.05 अंकों की गिरावट देखने को मिली थी और 51,498.65 पर बंद हुआ. अगर बात ऑटो कंपनियों के शेयरों की करें तो टीवीएस मोटर्स, टाटा मोटर्स, हीरो मोटर्स, मारुति सुजुकी, बजाज ऑटो में एक फीसदी से कम की तेजी देखने को मिली.
अगर बात गिरावट वाले शेयरों की करें तो ओला इलेक्ट्रिक के शेयरों में 0.55 फीसदी की गिरावट देखने को मिली थी. हुंडई के शेयर 1.35 फीसदी की गिरावट के साथ 1793.35 रुपए पर बंद हुए हैं. महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयरों में 2.12 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है. आयशर मोटर्स और अशोक लीलेंड के शेयर 0.65 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुए.