REPORT TIMES : 18 साल के नेशनल एथलीट रिंकू सिंह की हार्ट अटैक से मौत हो गई। वह सुबह उठा तो हाथ-पैरों में कंपकंपी महसूस हुई और बेचैनी हो रही थी। बेहोशी छाने पर रूममेट उसे अस्पताल ले गया, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। रिंकू रोजाना 5 किलोमीटर की दौड़ लगाता था। वह 10 दिन पहले ही स्टेट चैम्पियनशिप खेल कर आया था। उसे 100 मीटर रिले रेस में तीसरा स्थान मिला था। मामला भरतपुर के अटलबंद थाना इलाके का रविवार सुबह का है। पोस्टमॉर्टम करने वाले डॉक्टर राघवेंद्र ने बताया- प्रथम दृष्टया मामला हार्ट अटैक का है। हालांकि विसरा ले लिया है और फोरेंसिक जांच के लिए भेज दिया है।


सुबह हाथ-पैरों में कंपकंपी होने लगी थी

चाचा बॉबी सिंह निवासी नागर गांव थाना अछनेरा जिला आगरा (उत्तर प्रदेश) ने बताया- मेरा भतीजा रिंकू (18) एथलीट था। वह रोजाना 5 किलोमीटर रनिंग भी करता था। रिंकू भरतपुर में रहकर रनिंग की तैयारी कर रहा था। रिंकू रविवार सुबह उठा तो उसके पैरों और हाथों में कंपकंपी महसूस हुई। उसका रूम पार्टनर उसे तुरंत प्राइवेट हॉस्पिटल ले गया। वहां से उसे भरतपुर के RBM में रेफर कर दिया। जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। चाचा ने बताया- रिंकू के रूम पार्टनर ने ही हमें फोन करके उसकी मौत की जानकारी दी थी। यहां पहुंचने पर डॉक्टर ने बताया- रिंकू को जो लक्षण थे, वो हार्ट अटैक के हैं। उसे बेचैनी और घबराहट हुई थी।

