Report Times
latestOtherकरियरखेलजयपुरटॉप न्यूज़ताजा खबरेंमेडीकल - हैल्थराजस्थानसोशल-वायरलस्पेशलस्वास्थ्य-और-फिटनेस

18 साल के नेशनल एथलीट की हार्ट अटैक से मौत: सुबह बेचैनी और हाथ-पैरों में कंपकंपी हुई थी; रोजाना 5KM रनिंग करता था

REPORT TIMES : 18 साल के नेशनल एथलीट रिंकू सिंह की हार्ट अटैक से मौत हो गई। वह सुबह उठा तो हाथ-पैरों में कंपकंपी महसूस हुई और बेचैनी हो रही थी। बेहोशी छाने पर रूममेट उसे अस्पताल ले गया, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। रिंकू रोजाना 5 किलोमीटर की दौड़ लगाता था। वह 10 दिन पहले ही स्टेट चैम्पियनशिप खेल कर आया था। उसे 100 मीटर रिले रेस में तीसरा स्थान मिला था। मामला भरतपुर के अटलबंद थाना इलाके का रविवार सुबह का है। पोस्टमॉर्टम करने वाले डॉक्टर राघवेंद्र ने बताया- प्रथम दृष्टया मामला हार्ट अटैक का है। हालांकि विसरा ले लिया है और फोरेंसिक जांच के लिए भेज दिया है।

रिंकू के मौत की खबर सुन उसके परिजन और गांव के लोग आरबीएम अस्पताल की मोर्च्युरी पर पहुंचे।
रिंकू के मौत की खबर सुन उसके परिजन और गांव के लोग आरबीएम अस्पताल की मोर्च्युरी पर पहुंचे।

सुबह हाथ-पैरों में कंपकंपी होने लगी थी

चाचा बॉबी सिंह निवासी नागर गांव थाना अछनेरा जिला आगरा (उत्तर प्रदेश) ने बताया- मेरा भतीजा रिंकू (18) एथलीट था। वह रोजाना 5 किलोमीटर रनिंग भी करता था। रिंकू भरतपुर में रहकर रनिंग की तैयारी कर रहा था। रिंकू रविवार सुबह उठा तो उसके पैरों और हाथों में कंपकंपी महसूस हुई। उसका रूम पार्टनर उसे तुरंत प्राइवेट हॉस्पिटल ले गया। वहां से उसे भरतपुर के RBM में रेफर कर दिया। जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। चाचा ने बताया- रिंकू के रूम पार्टनर ने ही हमें फोन करके उसकी मौत की जानकारी दी थी। यहां पहुंचने पर डॉक्टर ने बताया- रिंकू को जो लक्षण थे, वो हार्ट अटैक के हैं। उसे बेचैनी और घबराहट हुई थी।

Related posts

मातम में बदली शादी की खुशियां! खाना बनाते समय सिलेंडर में लगी आग, 5 झुलसे 2 गंभीर

Report Times

राजस्थान कांग्रेस में जल्द होगा बड़ा फेरबदल, दिल्ली की बड़ी बैठक में लगेगी मुहर; कतार में 3000 नेता

Report Times

चुनाव हार गए लेकिन घबराए नहीं करणपुर विधानसभा में विकास कार्य भरपूर मात्रा में होंगे… बोले भजनलाल के पूर्वी मंत्री सुरेंद्र पाल सिंह टीटी

Report Times

Leave a Comment