Report Times
EntertainmentlatestOtherटॉप न्यूज़ताजा खबरेंदेशमनोरंजनसोशल-वायरल

खुली जुल्फों में नजर आए रणवीर सिंह, फैन्स को पुराने संजू बाबा याद आ गए

रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण माता-पिता बनने के बाद अपनी बेटी दुआ के साथ ज्यादा से ज्यादा वक्त गुजारते हैं. हालांकि रणवीर अपने काम पर वापस लौट चुके हैं. उन्होंने अपनी अपकमिंग फिल्मों की शूटिंग शुरू कर दी है. वहीं दीपिका ने अभी कमबैक करने का विचार नहीं बनाया है. वो अपनी बेटी को पूरा वक्त देना चाहती हैं. दीपिका बेटी दुआ को खुद पालना चाहती हैं. इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है, जिसमें रणवीर सिंह का लुक देख लोगों को पुराने दौर के संजय दत्त याद आ गए हैं.

वायरल हो रहे वीडियो में रणवीर सिंह की स्वैग वाली वॉक लोगों को काफी इंप्रेस कर रही हैं. रणवीर अपने फैन्स को अपने अंदाज से हर बार खुश कर देते हैं. एक्टर की तगड़ी फैन फॉलोइंग हैं. उनकी एनर्जी और यूनिक ड्रेसिंग सेंस के फैन्स दीवाने हैं. हालांकि उन्हें अपने लुक्स और ड्रेसिंग को लेकर कई दफा ट्रोलिंग का भी सामना करना पड़ा है. लेकिन इस वीडियो में रणवीर को खुली जुल्फों में देखकर हर कोई एक बार के लिए चक्मा खा गया.

रणवीर सिंह का लुक देख संजू बाबा की आई याद

एक्टर का हेयर स्टाइल संजू बाबा के पुराने लुक से काफी हद तक मेल खाता है. वायरल क्लिप में रणवीर सिंह कुर्ते पजामे में नजर आ रहे हैं. उन्होंने ब्लैक कलर के चश्में भी पहने हुए हैं. इसके अलावा उनके बालों ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा है. लंबे बाल तो रणवीर ने कई बार रखे हैं, लेकिन इस तरह बालों को खोलकर उन्हें कम देखा गया है. गले में चैन और जुल्फें लहराते हुए रणवीर अपनी कार में बैठ जाते हैं.

 

एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, मुझे लगा संजय दत्त हैं. एक यूजर ने लिखा संजू बाबा वाला हेयर स्टाइल. एक और यूजर ने लिखा, संजू बाबा की तरह. कई लोग उन्हें रणवीर बाबा भी कहते हुए नजर आ रहे हैं. बीती रात रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण को एक साथ देखा गया था. कपल ने अपने कजिन की शादी अटेंड की थी. इस दौरान दीपिका को सफेद और पिंक कलर के आउटफिट में देखा गया था. दीपिका बेहद खूबसूरत लग रही थीं. वहीं रणवीर सिंह को भी इनडो वेस्टर्न में देखा गया.

Related posts

डीमेट और ट्रेडिंग अकाउंट क्या होता है? What Is Demat Account?

Report Times

जिला कलक्टर , एस.पी. ने की शान्ति कायम रखने की अपील

Report Times

चिड़ावा : ABVP ने किया जयपुर प्रान्त अधिवेशन का पोस्टर विमोचन

Report Times

Leave a Comment