रिपोर्ट टाइम्स।
अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप की वापसी ने भारत की उम्मीदों को और मजबूत कर दिया है. दोनों देशों के बीच आपसी रिश्ते और व्यापार भी सही रास्ते पर हैं. माना जा रहा है कि ट्रंप के राष्ट्रपति बनने के बाद भारत और अमेरिका के बीच रिश्ते और मजबूत होंगे और कहीं न कहीं इससे भारतीय अर्थव्यवस्था को और मजबूती मिलेगी. ट्रंप के शपथ ग्रहण से ठीक पहले शुक्रवार को टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने टेक्सास में अपनी स्पेस-एक्स स्टारबेस में इंडियन बिजनेस लीडर्स की मेजबानी की.
मस्क ने संयुक्त राज्य अमेरिका और भारत के बीच व्यापार को बढ़ाने और उसमें आ रही बाधा को कम करने के पक्ष में इंडियन बिजनेस लीडर्स के एक विशेष प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात की. इंडियन बिजनेस लीडर्स के साथ मुलाकात में मस्क ने टेक्नोलॉजी, अंतरिक्ष में पार्टनरशिप और एआई इनोवेशन पर विस्तार से चर्चा की. भारत के बिजनेस लीडर्स ने स्टार बेस का दौरा भी किया.
प्रतिनिधिमंडल में शामिल रहे ये बिजनेसमैन
स्पेस एक्स ऑफिस पहुंचने वाले इंडियन बिजनेस लीडर्स के प्रतिनिधिमंडल में एस्सार कैपिटल के डायरेक्टर प्रशांत रुइया, कोटक से जय कोटक, इनोव8 और ओयो के फाउंडर रितेश मलिक, फ्लिपकार्ट के सीईओ कल्याण राणा, आदित्य बिड़ला प्रबंधन से आर्यमान बिड़ला शामिल थे. इन सभी लोगों ने मस्क के साथ बैठकर टेक्नोलॉजी के क्षेत्र से जुड़े कई मुद्दों पर चर्चा की और अपने विचार रखे.
यह दूसरा मौका है जब अमेरिका की कमान डोनाल्ड ट्रंप के हाथों में जाने वाली है. अमेरिकी में ट्रंप 20 जनवरी को दूसरी बार राष्ट्रपति पद की शपथ ग्रहण करेंगे. अमेरिकी समय के अनुसार दोपहर 12 बजे मुख्य न्यायाधीश जॉन रॉबर्ट्स ट्रंप को अमेरिका के नए राष्ट्रपति पद की शपथ दिलाएंगे. शपथ ग्रहण करने के साथ ही अमेरिका में बाइडेन युग का अंत हो जाएगा.
दूसरी बार राष्ट्रपति पद की शपथ लेंगे ट्रंप
डोनाल्ड ट्रंप साल 2017 में पहली बार अमेरिका के राष्ट्रपति निर्वाचित हुए थे. 2021 तक वो राष्ट्रपति रहे. इस बीच भारत और अमेरिका के बीच रिश्ते काफी मजबूत हुए थे. ट्रंप अपने परिवार के साथ भारत दौरे पर भी आए थे. ऐसे में अब एक बार फिर से उम्मीद की जा रही है कि अमेरिका में ट्रंप की वापसी भारत के लिए फायदेमंद साबित हो सकती है. खासकर दोनों देशों के बीच आर्थिक और रणनीतिक साझेदारी को और मजबूती भी मिलेगी.