Report Times
latestOtherउत्तर प्रदेशज्योतिषटॉप न्यूज़ताजा खबरेंदेशधर्म-कर्मप्रयागराजसोशल-वायरल

महाकुंभ के MTech बाबा कभी 400 लोगों को देते थे सैलरी, अचानक मांगने लगे भीख, गजब है इनकी कहानी

प्रयागराज। रिपोर्ट टाइम्स।

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में 13 जनवरी से महाकुंभ शुरू हुआ है. इसके शुरू होते ही न जाने कितने साधु और साध्वी वायरल हो रहे हैं. पहले साध्वी हर्षा रिछारिया फिर IIT बाबा अभय सिंह और अब एक और ऐसे ही बाबा फिर से वायरल हुए हैं. इनका नाम है दिगंबर कृष्ण गिरि. इन्हें लोग MTech बाबा कहते हैं. दरअसल, इन बाबा ने MTech की पढ़ाई कर कई साल नामी कंपनियों में काम किया. 400 लोग इनके अंडर काम भी करते थे.

एक न्यूज एजेंसी को एमटेक बाबा ने अपने जीवन से जुड़ी कई बातें बताईं, जो कि वाकई हैरान कर देने वाली हैं. MTech बाबा ने बताया कि 2010 में उन्होंने संन्यास लिया. 2019 में वो नागा साधु बने. हरिद्वार में 10 दिन तक भीख मांगी. कभी लाखों रुपये महीना भी कमाते थे. 400 लोगों को सैलरी बांटते थे.

एमटेक बाबा उर्फ दिगंबर कृष्ण गिरी के जीवन पर गौर करें तो उनका जन्म दक्षिण भारत में तेलुगू ब्राह्मण परिवार में हुआ. उन्होंने कर्नाटक यूनिवर्सिटी से एमटेक की पढ़ाई की. इसके बाद कई नामी कंपनियों में काम किया. आखिरी नौकरी उन्होंने दिल्ली में की थी जहां वह एक निजी कंपनी में एक अच्छे पद पर थे. उनके अंदर करीब 400 से अधिक लोग काम करते थे.

किसी ने नहीं दिया जवाब

दिगंबर कृष्ण गिरि ने बताया कि सभी अखाड़ों को मेल करके मैंने उनसे जुड़ने की इच्छा जताई थी. लेकिन किसी की ओर से कोई जवाब नहीं आया. हरिद्वार गया तो वहां पर मेरा पास जो कुछ भी था उसे हरिद्वार में गंगा में प्रवाहित कर दिया. साधु का वेश धारण कर दस दिनों तक भीख मांगी. मेरा मानना था कि ज्यादा पैसा होने से आदतें खराब हो जाती हैं और दिमाग को शांति नहीं मिल पाती.

निरंजनी अखाड़े से ली दीक्षा

उन्होंने बताया- निरंजनी अखाड़ा को लेकर मैंने गूगल किया था. निरंजनी अखाड़ा जाकर मैंने महंत श्री राम रतन गिरी महाराज से दीक्षा दी. साल 2019 में आग लगने के कारण से 2021 में मैंने अल्मोड़ा छोड़ दिया. अभी उत्तरकाशी के एक छोटे से गांव में रहता हूं.

Related posts

सोमवार शाम 4 बजे बिहार रवाना होगी श्रमिक ट्रेन

Report Times

सीकर बंद का दिखा असर, सड़कों पर पसरा सन्नाटा..दुकानें बंद; चप्पे-चप्पे पर भारी पुलिस बल की तैनाती

Report Times

रुचि सोया के शेयर में जबरदस्त उछाल, कंपनी 24 मार्च को ला रही है FPO

Report Times

Leave a Comment