Report Times
EntertainmentlatestOtherटॉप न्यूज़ताजा खबरेंदेशसोशल-वायरल

सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद रिया ने जेल में किसकी जान बचाई थी?

रिपोर्ट टाइम्स।

सुशांत सिंह राजपूत बॉलीवुड के बेहतरीन एक्टर के तौर पर जाने जाते हैं, हालांकि उन्होंने दुनिया को साल 2020 में अलविदा कह दिया. उनकी डेथ के बाद से कई लोगों ने पुलिस स्टेशन के चक्कर लगाया, जिसमें उनकी रूमर्ड गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती का भी नाम शामिल है. फिलहाल की बात की जाए, तो रिया अपने पॉडकास्ट को लेकर चर्चा में रहती हैं, हाल ही में उनके शो पर सिंगर हनी सिंह शामिल हुए, जिनसे बात करने के दौरान रिया ने उन दिनों को याद किया जब वो जेल में थीं.

20 दिसंबर, 2024 को हनी सिंह पर बनी डॉक्यूमेंट्री ”यो यो हनी सिंह: फेमस नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी. इस डॉक्यूमेंट्री में सिंगर ने अपने बाइपोलर डिसऑर्डर के बारे में खुलकर बात की, जिसकी सराहना एक्ट्रेस ने अपने शो में की है. रिया ने हनी सिंह से कहा कि मैंने बाइपोलर डिसऑर्डर को बहुत करीब से देखा है. आपके इंटरव्यू देखने के बाद, जिस तरह से आप अपने पूरे एक्सपीरियंस को शेयर किया, वो बहुत अच्छा था. बहुत से लोग ऐसे हैं जो अपने एक्सपीरियंस को शेयर करने के लिए इससे बच नहीं पाते. एक सुपरस्टार होने के बावजूद इस मामले पर खुलकर बात करना बहुत बड़ी बात थी.

दो पुलिसकर्मियों से करती थीं बात

इसके साथ ही रिया ने खुद का एक्सपीरियंस शेयर करते हुए बताया कि जब वो ड्रग्स के केस में फंस कर 2 हफ्ते के लिए जेल में रह रही थीं, तो उस वक्त उन्होंने इस बीमारी के बारे में बात की. उन्होंने बताया कि जब वो जेल में थीं, तो वहां एक सुसाइड वॉच होता है, जहां पर मीडिया से जुड़े लोगों को रखा जाता है और उन पर नजर रखी जाती है, ताकि वो अपने आप को नुकसान न पहुंचा सकें. रिया ने बताया लो अकेली थी, तो वहां मौजूद दो पुलिसकर्मियों से मेंटल इलनेस के बारे में बात करती थीं. एक्ट्रेस ने बताया कि उन्होंने दोनों से ही तकरीबन 15 दिनों तक इसके बारे में बात किया और इसको समझाया.

 

आदमी को बचाना ही था मकसद

रिया ने बताया करीब 16वें दिन, उन दो पुलिस कर्मियों में से एक ने मुझसे कहा, ‘मैं अपने गांव जा रही हूं. उसने एक्ट्रेस से बताया कि लोग मेरे पति को पीपल के पेड़ से बांध देते थे क्योंकि उन्हें लगता था कि उन पर किसी आत्मा का साया है. लेकिन आपकी बात सुनने के बाद, ऐसा लगता है कि मेरे पति भी उसी बीमारी से पीड़ित हो सकते हैं. एक्ट्रेस ने कहा कि उसने मुझे समझाने के लिए शुक्रिया कहा. बाद में वो मेरी बेल के दिन मुझसे मिलने आई और कहा, ‘आप सही कह रही थीं, उन्हें बाइपोलर डिसऑर्डर का पता चला था. एक्ट्रेस ने कहा, कभी-कभी, मुझे लगता है कि उस समय जेल में मेरे होने का मकसद उस आदमी को बचाना था.

Related posts

एसपी ऑफिस का बाबू ही उत्पात मचाते गिरफ्तार, IG ने किया सस्पेंड

Report Times

2024 का रण यूं जीतेगी कांग्रेस? मीडिया विंग में एक-एक कील-कांटा दुरुस्त करने की ये है तैयारी

Report Times

एबीवीपी के जिलास्तरीय सम्मेलन के पोस्टर का विमोचन : 21 फरवरी को होना है सम्मेलन

Report Times

Leave a Comment