Report Times
latestCRIMEOtherटॉप न्यूज़ताजा खबरेंदेशबूंदीराजस्थानसोशल-वायरल

बूंदी पुलिस का कमाल, 65 तोला सोना हुआ था चोरी पुलिस ने बरामद किया 82 तोला?

बूंदी। रिपोर्ट टाइम्स।

बूंदी पुलिस की एक कार्रवाई लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गई। पुलिस ने यह कार्रवाई एक चोरी के मामले में की थी, जिसमें चोर किराना व्यापारी के घर से 65 तोला सोना चुरा ले गए थे। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर चोर को पकड़ा।

पूछताछ के बाद अब उससे चोरी किए गए माल की बरामदगी की गई है, जिसमें पुलिस ने चोर से 65 तोला सोने की जगह 82 तोला सोना बरामद किया है।

बूंदी पुलिस की कार्रवाई की चर्चा क्यों?

बूंदी जिले के दुगारी गांव में एक किराना व्यापारी के घर पर पिछले दिनों चोरी हुई थी। इस मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी जगन सहित 12 आरोपियों को गिरफ्तार कर चोरी गया माल भी बरामद कर लिया है। दिलचस्प बात यह है कि फरियादी ने चोरी में 65 तोला सोना, 26 किलो चांदी और 8 लाख नगदी चोरी होने की रिपोर्ट दी थी। जबकि पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 82 तोला सोना, 26 किलो चांदी और 8 लाख की नगदी बरामद की है।

किराना व्यापारी के घर हुई थी चोरी

एसपी राजेंद्र कुमार मीणा ने के मुताबिक पुलिस ने मुख्य आरोपी जगन गुर्जर को नए कानून के तहत जेल से दोबारा गिरफ्तार कर रिमांड पर लिया। तब चोरी गए सोने,चांदी और नगदी की बरामदगी हो पाई है। पुलिस के मुताबिक इस मामले में 2 जनवरी को ओमप्रकाश ने नैनवां पुलिस को शिकायत दी थी। जिसमें बताया कि चोर 1 जनवरी को देर रात उसके घर से 65 तोला सोना चोरी कर ले गए। 26 किलो चांदी और 8 लाख की नकदी चोरी की शिकायत भी की गई।

कहासुनी के बाद चोरी की वारदात!

पीड़ित किराना कारोबारी का कहना है कि कुछ दिनों पहले उसकी सुरेश से कहासुनी हुई थी। इसके बाद सुरेश ने उसे धमकी भी दी थी। पीड़ित के मुताबिक सुरेश को पता था कि नए साल के पहले दिन किराना कारोबारी मंदिरों के दर्शन करने जाता है और अगले दिन लौटता है। इस बीच उसने चोरों से कहकर रैकी करवाई और फिर रात को लाखों का माल चुराकर भाग गए।

Related posts

Lok Sabha Election 2024 : उत्तर प्रदेश की आठ सीटों पर मतदान जारी, नौ बजे तक 11.67 प्रतिशत वोटिंग

Report Times

हाईटेक और सबसे सुरक्षित है RapidX Rail Namo Bharat, मेट्रो से दौड़ेगी इतनी तेज

Report Times

रोहित गोदारा ने बिज़नेसमैन को दी धमकी 2करोड की मांग

Report Times

Leave a Comment