जयपुर। रिपोर्ट टाइम्स।
जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल परिसर में स्थित निर्माणाधीन आयुष्मान टॉवर में एक अचानक भयंकर आग लगने से अफरातफरी मच गई। यह आग चौथे माले पर लगी थी, जिससे पूरे टॉवर में घना धुआं फैल गया। आग के कारणों को लेकर फिलहाल प्रशासन की ओर से कोई स्पष्ट जानकारी नहीं दी गई है, लेकिन शुरुआती (Jaipur Fire News)रिपोर्ट्स के मुताबिक यह आग तारों के बंडल में लगी थी। इस घटना ने न केवल अस्पताल परिसर को संकट में डाला, बल्कि आस-पास के इलाकों में भी डर का माहौल बना दिया।
टॉवर के निर्माण कार्य में बाधा
आग लगने के बावजूद राहत की बात यह रही कि टॉवर अभी पूरी तरह से तैयार नहीं था, जिससे निर्माण कार्य में कुछ बाधा जरूर आई, लेकिन बड़ी क्षति नहीं हुई। आग के कारण कोई जानमाल का नुकसान नहीं हुआ और घटनास्थल पर कोई भी घायल नहीं हुआ।
घटनास्थल पर जल्द पहुंचकर आग पर पाया काबू
फायर ब्रिगेड की टीम ने सुबह 10:20 बजे के आसपास आग की सूचना मिलते ही तुरंत कार्यवाही की। टीम मौके पर पहुंची और काफी मेहनत के बाद आग पर काबू पा लिया। दमकल विभाग की तत्परता और टीम की तत्क्षण प्रतिक्रिया ने बड़ी दुर्घटना को टाल दिया। इस घटना के बाद प्रशासन अब आग के कारणों की जांच कर रहा है।