Report Times
CRIMElatestOtherक्राइमटॉप न्यूज़ताजा खबरेंदेशनीमकाथानाराजस्थानसीकरसोशल-वायरल

नीमकाथाना में सड़कों पर क्यों उतरे लोग? स्कूल-बाजार बंद, हाई-वे जाम

नीमकाथाना । रिपोर्ट टाइम्स।

राजस्थान के सीकर के नीमकाथाना में लोग सड़कों पर उतरकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। शहर के बाजारों से लेकर स्कूल तक बंद हैं, कुचामन- डीडवाना से गुजरने वाला हाई- वे भी जाम है। वाहनों को रुट बदलकर निकाला जा रहा है। लोग सड़कों पर टायर जलाकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं। नीमकाथाना में क्यों मचा है बवाल.

नीमकाथाना में हाई-वे जाम, स्कूल-बाजार बंद

सीकर के नीमकाथाना में आज सुबह 8 बजे से ही हंगामा बरपा हुआ है, लोग सड़कों पर उतरकर सरकार के खिलाफ नारे लगा रहे हैं। बाजारों से लेकर शहर के स्कूल तक बंद हैं, कुचामन डीडवाना हाई-वे भी जाम है, यहां लोग प्रदर्शन कर रहे हैं। जिसकी वजह से जयपुर और दिल्ली जाने वाली बसों के रुट बदलने पड़े हैं, इन्हें दूसरे रुट से आगे भेजा जा रहा है। इस विरोध प्रदर्शन को देखते हुए बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात करना पड़ा है।

नीमकाथाना में विरोध की वजह क्या?

नीमकाथाना को राजस्थान की पूर्ववर्ती गहलोत सरकार ने जिला बनाया था। मगर मौजूदा भजनलाल सरकार ने नीमका थाना जिले को निरस्त कर दिया। लोगों के आक्रोश की यही वजह है। लोग सरकार से नीमकाथाना को फिर से जिले का दर्जा देने की मांग कर रहे हैं। इसे लेकर स्थानीय लोगों की ओर से अनिश्चितकालीन आंदोलन की शुरुआत की गई है। जिसके चलते नीमकाथाना में विरोध प्रदर्शन हुआ।

विरोध प्रदर्शन के चलते प्रशासन अलर्ट

नीमकाथाना में लोगों के सड़कों पर उतर कर विरोध प्रदर्शन को देखकर पुलिस-प्रशासन भी पूरी तरह अलर्ट हो गया है। हालात को नियंत्रण में रखने के लिए 8 ड्यूटी मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं, कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस की टीम लगातार गश्त कर रही हैं, प्रशासन हालात पर पैनी नजर रखे हुए है। इसके अलावा ट्रैफिक को बहाल करने के लिए भी वैकल्पिक इंतजाम किए जा रहे हैं। कुछ जगहों से बसों को रुट बदलकर निकाला जा रहा है।

Related posts

दैनिक राशिफल : 23 जून 2020

Report Times

चिड़ावा की बेटी हुई सीएम से सम्मानित

Report Times

मल्लिकार्जुन खरगे का MP में जातिगत जनगणना का वादा, चुनाव में कांग्रेस के लिए क्या ट्रंप कार्ड साबित होगा?

Report Times

Leave a Comment