Report Times
BusinesslatestOtherटॉप न्यूज़ताजा खबरेंदिल्लीदेशराजस्थानसोशल-वायरलहादसा

दिल्ली के रेलवे स्टेशन और ट्रेन पर कितना खर्च करेगी सरकार

नई दिल्ली। रिपोर्ट टाइम्स।

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार की देर रात महाकुंभ जाने वाले श्रद्धालुओं के बीच भगदड़ मच गई, जिसमें 18 लोगों की मौत हो गई, वहीं करीब एक दर्जन से ज्यादा लोग जख्मी हो गए. इस घटना पर रेल मंत्रालय ने उच्च स्तरीय जांच का आदेश दिया है. रेल मंत्री खुद संज्ञान ले रहे हैं. लेकिन क्या आपको पता है कि सरकार रेलवे को बेहतर बनाने के लिए कितना खर्च करती है? आइए आपको बताते हैं कि दिल्ली में रेलवे स्टेशन और ट्रेनों पर कितना खर्च किया जाता है.

देश के रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने रेल बजट को लेकर कहा था कि 2025-26 रेल बजट 2009-2014 के रेल बजट के मुकाबले काफी बेहतर है. बिहार का बजट, जो 2009-2014 के बीच 1,132 करोड़ रुपये था, अब 2025-26 के लिए नौ गुना बढ़ाकर 10,066 करोड़ रुपये कर दिया गया है. इसके अलावा कई राज्यों का बजट सरकार ने बढ़ा दिया है. आइए आपको बताते हैं कि सरकार ने दिल्ली रेलवे पर कितने रुपये खर्च करने का प्लान बनाया है.

दिल्ली रेलवे पर खर्च

केंद्र सरकार ने दिल्ली में रेलवे के विकास के लिए और रेल सुविधा को और बेहतर बनाने के लिए इस बार दिल्ली का रेल बजट बढ़ा दिया है. सरकार ने वित्त वर्ष 2025-26 के लिए दिल्ली का रेल बजट 96 करोड़ रुपये बढ़ा दिया है. इस फाइनेंशियल ईयर में दिल्ली रेलवे के लिए 2,539 करोड़ रुपये का बजट तय किया गया है.

महाराष्ट्र को मिला सबसे ज्यादा फंड

दिल्ली के अलावा केंद्र की ओर से विभिन्न रेल परियोजनाओं को बेहतर तरीके से चलाने के लिए इस बार के रेल बजट में महाराष्ट्र को सबसे अधिक 23,778 करोड़ रुपये मिले हैं. वहीं,आंध्र प्रदेश को 9417 करोड़, छत्तीसगढ़ के लिए 6925 crore रुपये. गोवा को 482 करोड़, हरियाणा को 3416 करोड़, हिमाचल प्रदेश को 2716 करोड़ रुपये और झारखंड को 7302 करोड़ रुपये दिए गए है. इसके अलावा मध्य प्रदेश को 14745 करोड़, राजस्थान को 9960 करोड़, तमिलनाडु को 6626 करोड़, उत्तराखंड को 4641 करोड़ रुपये मिले हैं. वहीं, केरल को 3042 करोड़ रुपये तय किए गए हैं.

Related posts

आबकारी पुलिस ने इक्तावरपुरा गांव में हथकढ़ शराब बनाने की भट्टी को नष्ट किया

Report Times

RBI: खुशखबरी! निवेश करना अब होगा ज्यादा आसान, रिजर्व बैंक रिटेल डायरेक्ट स्कीम के लिए लायेगा मोबाइल एप

Report Times

जयपुर: मॉल के टॉयलेट में बनाया युवती का अश्लील वीडियो ! दीवार के ऊपर से कर रहा था रिकॉर्डिंग

Report Times

Leave a Comment