कोटा। रिपोर्ट टाइम्स।
कोटा पुलिस ने अपनी मुस्तैदी से एक कोचिंग छात्र का जीवन बचाने में सफलता पाई है. मिली जानकारी के मुताबिक कोटा की स्टूडेंट सेल के पास शुक्रवार को जयपुर से कॉल आया था जिसमें कॉलर ने रोते हुए कहा कि मेरा भाई एसएससी कोटा में तैयारी कर रहा है और वह सुसाइड करने पर है आमादा है. कृपया उसे बचा लीजिए.
बता दें कि स्टूडेंट्स सेल व महावीर नगर थाने की टीमें कॉल आने के तुरंत बाद अलर्ट हुई और छात्र की आखिरी लोकेशन से पता चला कि वह महावीर नगर विस्तार में है.
छात्र की करवाई साइकोलॉजिस्ट काउंसलिंग
वहीं पुलिस ने तुरंत तलाशी अभियान चलाकर महावीर नगर विस्तार की दुकानों, थड़ियों व कई घरों में फोटो दिखाते हुए पूछताछ की. इस तरह पुलिस उसके रूम तक पहुंच गई। छात्र की साइकोलॉजिस्ट से काउंसलिंग करवाई। परिजन भी कोटा आ गए थे, उन्हें सुपुर्द कर दिया। इस तरह पुलिस की सतर्कता से एक जिंदगी बच गई।
एसपी डॉ. अमृता दुहन ने बताया कि छात्र ने सोशल मीडिया पर जयपुर में भाई को सुसाइड नोट भेजा था। लिखा था कि परिजन मेरी जबरन शादी करना चाहते हैं, जबकि मैं पढ़ना चाहता हूं। सूचना मिलते ही स्टूडेंट सेल सक्रिय हुई।
एएसआई संजू शर्मा, अवधेषकुमार हैड कांस्टेबल कल्पना मेवाड़ा, नीरज कुमारी, सीमा वर्मा, कांस्टेबल राजकुमार की टीम ने उसकी लास्ट लोकेशन लेकर दोस्त को तलाशा। उससे फोटो लेकर 8 से 10 थड़ियों-दुकानों व 23 मकानों में फोटो दिखाते हुए पूछा। एक मकान वाले ने छात्र के उसके यहां रहने की पुष्टि की। पुलिस टीम कमरे तक पहुंची, तब वह कमरे में गुमसुम था। उससे समझाइश की व साइकोलॉजिस्ट से काउंसलिंग करवाई।
सेल में ऐसे आती है सूचनाएं
स्टूडेंट सेल प्रभारी एएसपी नियती शर्मा ने बताया कि कोई बच्चा अप्रिय कदम उठाने जा रहा या किसी तनाव में है, कोई सोशल मीडिया परेशान कर रहा है, इस तरह की शिकायतें स्टूडेंट सेल में हर महीने आती हैं। ऐसे कई बच्चों को स्टूडेंट सेल की टीम ने उसके रूम पर जाकर समझाइश की है और उन्हें गलत कदम उठाने से रोका है.