Report Times
Otherचिड़ावाताजा खबरेंप्रदेशराजस्थान

चिड़ावा : मनरेगा कार्य बंद करने के आरोप, बीडीओ को सौंपा ज्ञापन

चिड़ावा। उपखंड क्षेत्र के क्यामसर गांव में चल रहे नरेगा कार्य को बंद किए जाने से श्रमिक नाराज हैं। श्रमिकों ने कार्य शुरू करवाने की मांग की। उन्होंने विकास अधिकारी शशिबाला से मिलकर ज्ञापन सौंपा। जिसमें बताया कि गांव में मनरेगा के तहत कार्य करवाया जा रहा था। जिसमें कुछ ऐसे लोगों को भी मस्टरोल में जोड़ रखा था, जो कि कार्यस्थल पर आते ही नहीं थे। जिसका विरोध किया तो ग्राम विकास अधिकारी नाराज हो गए। उन्होंने कार्य को बंद करवा दिया।जिससे श्रमिक बेरोजगार हो रहे हैं। उन्होंने ज्ञापन के माध्यम से फर्जी तरीके से लगाए श्रमिकों की जांच करने तथा कार्य को पून शुरू करवाने की मांग की। ज्ञापन देने वालों में वीरेंद्र क्यामसरिया, कमलेश कुमार, विजेंद्रसिंह, रामस्वरूप, जयपाल, पवन शेखावत, नगेंद्र मीणा, गिरवरसिंह, प्रतापसिंह, शेरसिंह, नरेश कुमार, संजय कुमार, सत्यवीर, दारासिंह, श्योनारायण, पंकज कुमार, राजेश कुमार, ललीता, निर्मला, सुमन देवी, सुनीता देवी उपस्थित थे।

Advertisement
Advertisement

Related posts

टीना डाबी का पहला करवा चौथ, हाथों में लगाई मेहंदी

Report Times

शहीद सूबेदार राजेन्द्र प्रसाद भांबू की प्रथम पुण्य तिथि पर रक्तदान शिवर का आयोजन 

Report Times

कोटा से अब चिड़ावा होकर सिरसा तक जाएगी ट्रेन : ट्रेन के लोको पायलट का किया स्वागत

Report Times

Leave a Comment