Report Times
EntertainmentlatestOtherटॉप न्यूज़ताजा खबरेंदिल्लीदेशराजस्थानसोशल-वायरल

शोनाली बोस की वेब सीरीज के खिलाफ मिरांडा हाउस ने भेजा लीगल नोटिस

दिल्ली। रिपोर्ट टाइम्स।

दिल्ली यूनिवर्सिटी के मिरांडा हाउस में फिल्ममेकर शोनाली बोस के एक वेब सीरीज ‘जिद्दी गर्ल्स’ की शूटिंग की जा रही थी, जिसने अब विवाद खड़ा कर दिया है. दरअसल, हाल ही में जिद्दी गर्ल्स का ट्रेलर रिलीज किया गया है, जिसके बाद से कॉलेज के स्टूडेंट्स और प्रिंसिपल ने इसे गलत बताया है. कॉलेज अथॉरिटी का ये कहना है कि ट्रेलर में कॉलेज को बहुत गलत तरीके से दिखाया है. इस आपत्ति के बाद से अब कॉलेज अथॉरिटी ने सीरीज के मेकर्स के खिलाफ कंप्लेन फाइल की है, साथ ही मेकर्स को लीगल नोटिस भी भेजा है.

‘जिद्दी गर्ल्स’ ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम पर 27 फरवरी को रिलीज होने वाली है. सीरीज में 5 स्टूडेंट्स की कहानी दिखाई गई है. ट्रेलर के रिलीज होने के बाद से कॉलेज अथॉरिटी ने जब इस पर आपत्ति जतानी शुरू कर दी, तो मेकर्स ने इसके साथ काल्पनिक कॉलेज का डिसक्लेमर ऐड कर दिया था. इसके डिसक्लेमर में कहा गया कि यह सीरीज एक काल्पनिक रचना है, यह एक काल्पनिक इंस्टीट्यूट और कैरेक्टर पर आधारित है. इसका उद्देश्य किसी व्यक्ति, ऑर्गेनाइजेशन या एजुकेशनल इंस्टीट्यूट को बदनाम करना नहीं है. DUSU अध्यक्ष ने इस इशू को उठाया है, जिसके बाद से उनके खिलाफ शिकायत दर्ज किया गया है.

दूसरे ट्रेलर से नहीं है परेशानी

ट्रेलर की बात करें, तो इसकी शुरुआत में कहा जाता है, “आज मिरांडा हाउस में पढ़ाई नहीं, पॉर्न चलता है”. सीरीज में मिरांडा हाउस को मटिल्डा हाउस कहा गया है. हालांकि, सीरीज के दूसरे ट्रेलर की बात करें, तो उसको काफी बैलेंस माना गया है. लेकिन अथॉरिटी की मांग है कि वो पहले रिलीज किए गए ट्रेलर को हटाए और सीरीज के रिलीज होने से पहले उन्हें एक बार इसे पूरा दिखाया जाए. कॉलेज अथॉरिटी की तरफ से सीरीज के मेकर्स को तीन बातों पर बोला गया है.

तीन बातों के बारे में कहा गया

कॉलेज अथॉरिटी ने सीरीज के पहले आपत्तिजनक ट्रेलर को हटाने की बात के साथ ही साथ, कॉलेज का नाम MH की तरह को काल्पनिक कॉलेज की जगह लेने से रोका है और सीरीज को रिलीज से पहले देखने की मांग की है. इसके साथ ही कॉलेज अथॉरिटी ने ये भी कहा है कि प्रोड्यूसर की तरफ से सीरीज का जो दूसरा ट्रेलर रिलीज किया गया है, वो सही है. लेकिन आपत्तिजनक पहला ट्रेलर लगातार सर्कुलेट हो रहा है. उनकी तरफ से आगे कहा गया कि अथॉरिटी की तरफ से उठाए गए बाकी मुद्दों पर कोई भी रिस्पांस नहीं मिला, जिसकी वजह से उन्हें शिकायत दर्ज करानी पड़ी.

Related posts

Gold Smuggler: लखनऊ एयरपोर्ट पर चौंकाने वाली घटना, 30 सोना तस्कर चकमा देकर फरार

Report Times

क्या अपने मार्क्स पर आपको भी डाउट है? राजस्थान बोर्ड में ऐसे करें कॉपी रिचेकिंग के लिए अप्लाई, आवेदन शुरू

Report Times

ऑस्ट्रेलिया के नए पीएम ने थामा भगवा, चुनाव में मिली जीत की बनी अहम वजह?

Report Times

Leave a Comment