Report Times
CRIMElatestOtherक्राइमझारखण्डटॉप न्यूज़ताजा खबरेंदेशसोशल-वायरल

घर लौट रही 5 लड़कियों को रास्ते में उठा ले गए हैवान 12 युवकों ने 3 के साथ किया गैंगरेप

खूंटी। रिपोर्ट टाइम्स।

झारखंड के खूंटी जिले में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां शादी समारोह से लौट रही पांच लड़कियों को 12 युवकों ने अगवा कर लिया. इसके बाद तीन लड़कियों के साथ गैंगेरेप किया. इसी बीच, एक लड़की किसी तरह उनके चंगुल से बच निकली और गांव में आकर लोगों को बताया. गांववाले जब मौके पर पहुंचे तो सभी आरोपी फरार हो गए. वहीं, पुलिस इस मामले में केस दर्ज कर जांच में जुटी है.

लड़कियों ने बताया कि वे शादी समारोह से लौट रही थीं, तभी उलिहातू गांव से निचितपुर जाने वाले रास्ते पर उन्हें 12 युवकों ने घेर लिया. युवक उन्हें कारो नदी के पास सुनसान स्थान पर ले गए और यहां पर उनके साथ गैंगरेप किया. ये घटना शुक्रवार की देर रात की है.

चंगुल से भागी एक लड़की

पांच सहेलियां में से एक सहेली किसी प्रकार दरिंदों के चंगुल से निकलने में कामयाब रही और भाग कर अपने गांव पहुंची. ग्रामीणों को दरिंदगी की कहानी बताई. गांववाले मौके पर पहुंचे तो आरोपीवहां से फरार हो गए.

सूचना प्राप्त होते ही तोरपा एएसपी क्रिस्टोफर केरकेट्टा के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई. पुलिस ने बच्चियों के बयान के आधार पर एफआईआर दर्ज की और संदिग्धों को हिरासत में लिया है. अन्य आरोपियों की तलाश में लगातार छापेमारी जारी है.

हाल के दिनों में झारखंड में महिलाओं और बच्चियों के अपराध में बढ़ोतरी देखी गई है. कुछ समय पहले गुमला जिले में भी एक 15 वर्षीय लड़की के साथ इसी तरह की घटना सामने आई थी. यह घटना एक बार फिर से बेटियों की सुरक्षा पर गंभीर सवाल उठाती है. बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ जैसी योजनाओं के बावजूद, अपराधों में वृद्धि चिंता का विषय है.

Related posts

जिंदगी की जंग जीता 9 साल का मासूम, 70 फुट गहरे बोरवेल से सुरक्षित निकाला गया

Report Times

सावन के तीसरे सोमवार पर भक्तिमय हुआ राजस्थान, शिवालयों में उमड़ा का सैलाब

Report Times

गहलोत के राजभवन जाने की सूचना, इस्तीफे की लगाई जा रही अटकलें

Report Times

Leave a Comment