Report Times
EntertainmentlatestOtherटॉप न्यूज़ताजा खबरेंदेशमनोरंजनसोशल-वायरल

गोविंदा से क्यों अलग रहती हैं सुनीता? बोलीं कोई माई का लाल….

रिपोर्ट टाइम्स।

बॉलीवुड स्टार गोविंदा और उनकी वाइफ सुनीता आहूजा की तलाक की खबरें काफी बार सुनने में आ चुकी है. लेकिन हाल ही में इन खबरों में काफी तेजी आ गई थी. यहां तक कि ये भी सुनने में आ रहा था कि सुनीता ने 6 महीने पहले तलाक लिए अर्जी डाली हुई थी, हालांकि, अब दोनों के रिश्ते सही हो चुके हैं. गोविंदा के वकील ने हाल ही में फैल रही खबरों को सिरे से खारिज कर दिया था. अब इस मामले को लेकर सुनीता का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने तलाक के बारे में बात की है.

सुनीता के वायरल हो रहे वीडियो में उन्होंने साफ-साफ कहा है कि उनके और गोविंदा के बीच कोई भी नहीं आ सकता है. इसी दौरान उन्होंने दोनों के अलग-अलग रहने की वजह का भी खुलासा किया है. उन्होंने बताया कि जिस वक्त गोविंदा ने पॉलिटिक्स ज्वॉइन की थी, उस वक्त उनकी बेटी टीना बड़ी हो गई थी. सुनीता ने ये भी बताया कि हम घर में शॉर्ट्स पहनते हैं और इसी बीच कई सारे कार्यकर्ता का आना जाना भी लगा रहता था.

 

कोई नहीं कर सकता अलग

सुनीता ने बताया कि सेफ्टी और प्राइवेसी की वजह से गोविंदा ने घर के सामने ही ऑफिस ले लिया. गोविंदा से तलाक की अफवाहों के पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि इस दुनिया में कोई माई का लाल मुझे और गोविंदा को अलग कर दे, तो सामने आ जाए. हालांकि, उनके इस वीडियो के बाद से तलाक की अफवाह तो खत्म हो जाती है. लेकिन इन अफवाहों के फैलने की एक और वजह सुनीता के खुद के बयान भी थे.

अफेयर की भी थी खबर

गोविंदा के बारे में बात करते हुए सुनीता ने कई पुराने ऐसे किस्से सुनाए थे, जिससे इन अफवाहों में तेजी आई थी. इन सभी को देखते हुए खबर आ रही थी कि दोनों की अलग लाइफस्टाइल की वजह से वो इस रिश्ते को खत्म करने वाले हैं, हालांकि साथ ही साथ गोविंदा के अफेयर की भी खबर आने लगी थी. कई रिपोर्ट्स में बताया जा रहा था कि एक्टर 30 साल की मराठी एक्ट्रेस के साथ रिश्ते में हैं और लगातार बढ़ती नजदीकियों की वजह से ही वो सुनीता के साथ रिश्ता खत्म कर रहे हैं.

Related posts

2020 के उपचुनाव में BJP ने कांग्रेस से झटकी मेहगांव सीट, इस बार कांटेदार होगा मुकाबला

Report Times

राजस्थान में 247 मंडियों में हड़ताल, गहलोत बोले- सरकार के आदेश से व्यापारी-ग्राहकों की परेशानी बढ़ी

Report Times

IPL 2025 के फाइनल को लेकर बड़ा अपडेट, 3 जून को इस शहर में हो सकता है आयोजन

Report Times

Leave a Comment