Report Times
Otherटॉप न्यूज़ताजा खबरेंदेशपंजाबराजनीति

गजेंद्र सिंह शेखावत केंद्रीय मंत्री केवल सिंह ढिल्लो के हक में प्रचार करने के लिए धुरी पहुंचे

REPORT TIMES

गजेंद्र सिंह शेखावत केंद्रीय मंत्री केवल सिंह ढिल्लो के हक में प्रचार करने के लिए धुरी पहुंचे

 

लोक सभा चुनाव संगरूर मैं चुनाव अखाड़ा पूरी तरह से गर्म हो चुका है सभी पार्टीज के मिनिस्टर और पूरी लीडरशिप संगरूर मैं अपने उम्मीदवार के प्रचार के लिए घूम रही है और अपनी की गई उपलब्धियां गिना कर मेंबर आफ पार्लियामेंट को जिताने की कोशिश मैं है जिस के चलते रात भाजपा के उम्मीदवार केवल सिंह ढिल्लो के हक में प्रचार करने के लिए केन्द्रिय मंत्री गजन्देर सिंह शेखावत धुरी पहुंचे उनके साथ साबका मंत्री परमिंदर सिंह ढींडसा , रन्दीप सिंह देओल जिला इंचार्ज ,साबका एम एल ए बलविंदर सिंह लाडी और भाजपा के जनरल सेक्रेटरी सुभाष चंद्र जी और भाजपा के सीनियर वर्कर अरविंद खन्ना विशेष रूप से हाजिर रहे इस मौके पर लोक इंसाफ पार्टी के जिला इंचार्ज जसविंदर सिंह रिखि ने अपनी पूरी टीम के साथ भाजपा को ज्वाइन किया और समर्थन देने का वादा किया

इस मौके बोलते हुए गजेंद्र शेखावत ने आम आदमी पार्टी पर वार करते हुए कहा के सरकार तो सत्ता में आ गई मगर इनको सरकार चलाना अभी तक नही आई और इस सरकार के आते ही पंजाब में लॉ एंड ऑर्डर की साथिति दिन प्रति दिन खराब होती जा रही है और हर रोज कोई न कोई हादसा सुनने को मिलता है जिस को लेकर धुरी के लोगो अब पता चलने लगा है और जो भगवंत मान ने जो हमारी कही बात पर के हम जितने के बाद एयर पोर्ट बनाने का फैसला लिया है के बारे मैं भगवंत मान ने तंज कसा था के संगरूर के लोग तो बसों में चढ़ने के काबिल नही हैं भाजपा उनको जहाज चढ़ाने मैं लगी है गजेंद्र सिंह ने कहा के में कहता हु के पंजाब के लोगों कारण ही दिल्ली चल रही उनको ही दिल्ली चलानी आती है और इधर भगवंत मान राघव चड्डा और अरविंद केजरी वाल से पंजाब चला की बात कर रहा है । फैसला अब धुरी वालों के हाथ में है वो क्या चाहते और किसको फतवा देते है अगर हमारा एम पी केवल सिंह ढिल्लो जीतते है तो सेंटर में हमारी सरकार है हम धुरी संगरूर के लिए ऐसे पैकेज ले कर आयेंगे जिस से संगरूर खुशहाल हो जायेगा बाकी फैसला आपका है ।

Related posts

राज्य स्तरीय प्रतियोगिता हेतु जिला स्तरीय संस्थान झुंझुनूं पैरा स्पोर्ट्स संस्थान द्वारा चयनित प्रक्रिया का आयोजन

Report Times

कोरोना टीका लगाने में दूसरे स्थान पर भारत

Report Times

बिजनेस की बात छोड़िए जनाब, किसी ने अगर इस देश के साथ रखे संबंध तो मिलेगी मौत की सजा

Report Times

Leave a Comment