चिड़ावा। रिपोर्ट टाइम्स।
फाल्गुन का महीना है और बाबा श्याम के जयकारों की गूंज सुनाई देने लगी है। इसी के तहत ब्राह्मणों की ढाणी देवरोड़ से श्री श्याम हरि कीर्तन मंडल की ओर से निशान पूजन के साथ निशान यात्रा रवाना हुई। निशान यात्रा के दौरान बाबा श्याम के जयकारों के बीच श्रद्धालु निशान किए झूमते हुए नजर आए।
यात्रा पिलानी बाईपास से होते हुए परमहंस पंडित गणेश नारायण मार्ग से होते हुए पुरानी बस्ती स्थित श्याम मंदिर पहुंची। यहां पर कीर्तन कार्यक्रम हुआ। यात्रा रात्रि को सीएमके बिल्डिंग में रुकेगी। जहां पर। भजन संध्या होगी। सुबह निशान पूजन के बाद यहां से सुलताना होते हुए यात्रा खाटू की ओर प्रस्थान करेगी। इस दौरान सुशील जांगिड़, छवि प्रकाश गोयल, राजेश शर्मा सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे।