खाटूश्याम। रिपोर्ट टाइम्स।
बाबा खाटूश्यामजी राजस्थान ही नहीं आसपास के कई राज्यों के श्रद्धालुओं की आस्था का केंद्र हैं, 28 फरवरी से यहां लक्खी मेला चल रहा है। जिसमें अलग-अलग शहरों से लाखों भक्त बाबा श्याम के दर्शनों के लिए पहुंच रहे हैं। यात्रियों की संख्या को देखते हुए रेलवे ने भी विशेष इंतजाम किए हैं। इसके तहत दो स्पेशल ट्रेनों का भी संचालन किया जा रहा है।
खाटूधाम मेले के लिए दो स्पेशल ट्रेन
बाबा खाटूश्यामजी का मंदिर सीकर जिले में है, इन दिनों यहां लक्खी मेले का आयोजन चल रहा है, यह मेला 11 मार्च तक चलेगा। इस मेले में राजस्थान के अलावा आसपास के राज्यों के लाखों श्रद्धालु शामिल हो रहे हैं, ऐसे में खाटू नगरी में भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा है। श्रद्धालुओं की संख्या को देखते हुए रेलवे ने भी विशेष इंतजाम किए हैं। दो नियमित ट्रेनों का भी संचालन किया जा रहा है। जिससे श्रद्धालु आसानी से खाटूधाम पहुंच सकें।
खाटूधाम के लिए क्या है ट्रेन शेड्यूल?
खाटूधाम का नजदीकी रेलवे स्टेशन रींगस है, लाखों भक्त इसी स्टेशन पर उतरकर बाबा श्याम के दर्शनों के लिए आ रहे हैं। ऐसे में लंबी दूरी की ट्रेनों के यहां ठहराव का इंतजाम किया गया है। इसके अलावा जयपुर से रींगस के बीच दो नियमित ट्रेन भी चलाई जा रही हैं। जयपुर-रींगस स्पेशल ट्रेन गाड़ी संख्या 09737 जयपुर जंक्शन से दोपहर 3 बजकर 45 मिनट पर रींगस के लिए रवाना होती है और शाम 5 बजकर 40 मिनट पर रींगस पहुंचती है। मार्ग में यह ट्रेन ढेहर का बालाजी, नींदड़, बेनाड, चौमू सामोद और गोविन्दगढ़ मलिकपुर स्टेशनों पर ठहराव कर रही है।
जयपुर से दो घंटे में पहुंचें खाटूधाम
जयपुर-रींगस स्पेशल ट्रेन गाड़ी संख्या 09739 जयपुर जंक्शन से सुबह 8 बजकर 35 मिनट पर रवाना होकर सुबह 10 बजकर 25 मिनट पर रींगस पहुंचती है। रास्ते में यह ट्रेन ढेहर का बालाजी, नींदड़ बेनाड, चौमू सामोद और गोविन्दगढ़ मलिकपुर स्टेशनों पर ठहराव कर रही है। रींगस-जयपुर स्पेशल ट्रेन गाड़ी संख्या 09738 रींगस से रोजाना शाम 6 बजकर 10 मिनट पर रवाना होती है और शाम 7 बजकर 35 मिनट पर जयपुर जंक्शन पहुंचती है। यह ट्रेन गोविंदगढ़ मलिकपुर, चौमू सामोद, नींदड़ बेनाड और ढेहर का बालाजी स्टेशन पर ठहराव करती है।
रींगस से सुबह 11.50 बजे ट्रेन
रींगस-जयपुर स्पेशल ट्रेन गाड़ी संख्या 09740 रींगस से सुबह 11 बजकर 50 मिनट पर रवाना होती है और रात 1 बजकर 55 मिनट पर जयपुर पहुंचती है। यह ट्रेन छोटा गुढा, गोविंदगढ़- मलिकपुर, लोहरवाड़ा, चौमूं, सामोद, नींदड़, बैनाड और ढेहर का बालाजी स्टेशन पर ठहराव करती है। इन ट्रेनों के संचालन से खाटूधाम जाने वाले भक्तों के लिए सफर आसान हो गया है।