टोंक। रिपोर्ट टाइम्स।
राजस्थान के टोंक में आज जमकर हंगामा बरपा, लोगों ने घंटाघर के पास सड़क पर जाम लगा दिया, वहीं नारेबाजी कर आक्रोश जाहिर किया। आसपास का बाजार भी बंद हो गया। टोंक में यह आक्रोश BSNL ऑफिस के पास गौवंश के अवशेष मिलने के बाद उपजा। लोगों ने गौहत्या की आशंका जाहिर करते हुए प्रशासन से कड़ी कार्रवाई की मांग की।
टोंक में बाजार बंद, रोड जाम, धरना !
राजस्थान के टोंक जिले में गौहत्या की आशंका को लेकर आज जमकर हंगामा बरपा। लोगों ने घंटाघर के पास नारेबाजी कर इस घटना को लेकर आक्रोश जताया। घटना के विरोध में लोगों ने घंटाघर के पास सड़क पर प्रदर्शन किया, इस दौरान आसपास का बाजार भी बंद रहा। लोगों ने कहा कि पुरानी टोंक थाना क्षेत्र के बीएसएनल ऑफिस के सामने गोवंश के अवशेष मिलने की जांच हो और आरोपियों पर कार्रवाई की जाए।
गौहत्या की आशंका में मचा बवाल
लोगों के मुताबिक सुबह करीब 10 बजे गौ-रक्षकों को बीएसएनल ऑफिस के सामने गोवंश के अवशेष मिलने की जानकारी मिली। इसके बाद काफी संख्या में गौभक्त वहां पर इकट्ठा हो गए। भाजपा जिला अध्यक्ष चंद्रवीर सिंह चौहान भी कार्यकर्ताओं और हिंदू संगठनों से जुड़े लोगों के साथ मौके पर पहुंच गए। सभी ने गौ हत्या की आशंका जताते हुए आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की और चौराहे पर ही धरना शुरु कर दिया।
आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की मांग
गौहत्या की आशंका में घंटाघर चौराहे पर प्रदर्शन की सूचना पर एडिशनल एसपी बृजेंद्र भाटी और डीएसपी राजेश विद्यार्थी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने आक्रोशित लोगों से बात कर उन्हें समझाने की कोशिश की। मगर गौरक्षकों का आरोप है कि प्रशासन ऐसी घटनाओं पर सख्त कार्रवाई नहीं करता है। जिसकी वजह से आए दिन इस तरह की घटनाएं सामने आ रही हैं। ऐसे में आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की जाए।