Report Times
CRIMElatestOtherक्राइमजयपुरटॉप न्यूज़ताजा खबरेंदेशबूंदीराजस्थानसोशल-वायरल

बूंदी का छात्र सड़क हादसे में हुआ शिकार, होली के खुशियां गम में बदलीं!

जयपुर। रिपोर्ट टाइम्स।

शहर के विकास नगर निवासी महेश कुमार जैन अपने परिवार के अन्य सदस्यों के साथ होली की तैयारियों में मशगूल थे। जयपुर में पढ़ाई कर रहे बेटे श्रेयांश जैन को भी बूंदी आना था। लेकिन अचानक से आई एक बुरी खबर ने महेश जैन के घर की खुशियों को पल भर में मातम में बदल दिया। जिसने भी सुना उनके पैरों के नीचे की जमीन खिसक गई। जिस बेटे को होली पर बूंदी अपने घर आना था उसकी मौत की खबर से परिवार और पड़ोसियो में शोक छा गया। शनिवार दोपहर बाद श्रेयांस के शव का गमगीन माहौल में अंतिम संस्कार किया गया।

मंगला आरती में दर्शन के लिए निकले थे दोस्त

पीड़ित महेश कुमार जैन ने बताया कि उनका पुत्र श्रेयांश जैन जयपुर GCEC में पढ़ाई कर रहा था। होली की सुबह गोविंद देव जी के मंगला आरती के दर्शन करने के लिए एक्टिवा से अपने दोस्त अभिनव के साथ निकला था। एक्टिवा श्रेयांस चला रहा था। सुबह के 5 बजे थे। जगतपुलिया के पहले खाटूश्याम मंदिर के आगे सामने की और से रोंग साइड से आई तेज कार TATA NEXON कार नम्बर GJ-01-WL-2154 ने एक्टिवा को जोरदार टक्कर मार दी। दुर्घटना में दोनों दोस्त गंभीर घायल हो गए। राहगीरों ने दोनों को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया जहा चिकित्सकों ने श्रेयांस को मृत घोषित कर दिया। जबकि अभिनव को वेंटिलेटर स्पोर्ट पर रखा गया है। जहा उसका इलाज चल रहा है।

कार मौके पर छोड़कर चालक हुआ फरार…

पीड़ित महेश जैन ने जयपुर की रामनगरिया थाना पुलिस को घटना की रिपोर्ट सौंपी है। पुलिस ने युवक के शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मृतक के पिता ने बताया कि कार चालक दुर्घटना के बाद कार को मौके पर छोड़कर फरार हो गया। घटना के बाद मौके पर जमा राहगीरों ने घटना की सूचना पुलिस को दी।

Related posts

चुनाव से पहले राजनीति में उतरे साउथ स्टार थलपति विजय, कर दिया नई पार्टी का ऐलान

Report Times

शिक्षा रैंकिंग में लुढ़का झुंझुनूं: प्रदेश में 12वें स्थान से 3 पायदान नीचे 15वें नंबर पर पहुंचा जिला

Report Times

चिड़ावा नगरपालिका में प्रशासन शहरों अभियान को लेकर बैठक

Report Times

Leave a Comment