Report Times
latestOtherटॉप न्यूज़ताजा खबरेंदेशभीलवाड़ाराजस्थानसोशल-वायरल

युवक ने श्रमिक कॉलोनी में फांसी लगाई, आत्महत्या की वजह बनी पहेली

भीलवाड़ा। रिपोर्ट टाइम्स।

कंचन इंडिया लिमिटेड की श्रमिक कॉलोनी में यूपी के एक युवक ने धूलंडी के दिन फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। पुलिस का कहना है कि खुदकुशी के कारण अभी सामने नहीं आये हैं। शव को पोस्टमार्टम के बाद मृतक के चाचा के सुपुर्द कर दिया गया।
मांडल थाने के एएसआई श्यामसुंदर ने बीएचएन को बताया कि उत्तरप्रदेश के शाहजहांपुर जिले के हसनपुरा निवासी प्रमोद 24 पुत्र मेवाराम वर्मा राजपूत अभी यहां नानकपुरा स्थित कंचन इंडिया लिमिटेड में मजदूरी कर रहा था। वह कंपनी की ही श्रमिक कॉलोनी में रहता था। उसके पड़ौस में ही चाचा दीनदयाल भी रह रहा था।

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम

शुक्रवार को धुलंडी पर प्रमोद का ऑफ था। वह श्रमिक कॉलोनी स्थित कमरे में ही था। रात तक जब वह बाहर नहीं आया तो अन्य श्रमिकों ने खिडक़ी से देखा तो वह फंदे पर झूलता दिखा। इसकी सूचना श्रमिकों ने नानकपुरा चौकी व मृतक के चाचा दीनदयाल को दी। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और प्रमोद के शव को फंदे से उतार कर जिला अस्पताल की मोर्चरी भिजवा दिया। जहां शनिवार सुबह प्रमोद का शव पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने मृतक के चाचा दीनदयाल को सौंप दिया। पुलिस का कहना है कि खुदकुशी के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Related posts

गहलोत समर्थक विधायक भी पायलट के आवास पर जन्मदिन की बधाई देने पहुंचे, जयपुर में शक्ति प्रदर्शन

Report Times

सब्जी मंडी में व्यापारियों से मारपीट : चार बदमाशों ने निकाली व्यापारियों को गाली 

Report Times

चिड़ावा शहर की सिंघाना रोड पर स्थित पायल ब्लड बैंक में जीवन ज्योति चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से दीपिका तंवर की पुण्यतिथि पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।

Report Times

Leave a Comment