Report Times
BusinesslatestOtherटॉप न्यूज़ताजा खबरेंदिल्लीदेशराजस्थानसोशल-वायरल

6500 फ्लैट पर मिल रही 25 फीसदी छूट, 31 मार्च तक का है मौका

दिल्ली। रिपोर्ट टाइम्स।

दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) भवन एवं निर्माण श्रमिकों को 25 फीसदी की छूट पर दिल्ली में 6,500 से अधिक फ्लैट उपलब्ध करा रहा है. DDA श्रमिक आवास योजना 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन 6 जनवरी को शुरू हुआ था और 31 मार्च को बंद हो जाएगा. योजना के तहत फ्लैट पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर आवंटित किए जाएंगे. डीडीए के सर्कूलर के अनुसार जो लोग भवन एवं निर्माण संबंधी कामों के तहत दिल्ली भवन एवं अन्य निर्माण श्रमिक कल्याण बोर्ड में रजिस्टर्ड हैं. उन्हें DDA 25 फीसदी छूट घर उपलब्ध करा रहा है.

इसके लिए डीडीए की ओर से श्रमिक आवास योजना 2025 का ऐलान किया गया है. इस योजना का लाभ 31 मार्च तक लिया जा सकता है. इस स्कीम का उन्हीं लोगों को मिलेगा जो 31 दिसंबर 2024 को या उससे पहले बोर्ड के साथ रजिस्टर्ड हो चुके हैं. इसके अलावा, पीएम विश्वकर्मा योजना के तहत रजिस्टर्ड सभी लोग भी इस योजना का लाभ ले सकते हैं. आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर इस योजना का लाभ कैसे लिया जा सकता है.

ये हैं प्रमुख तारीखें

रजिस्ट्रेशन ओपन होने की डेट : 6 जनवरी, 2025 बुकिंग शुरू होने की डेट : 15 जनवरी, 2025, सुबह 11:00 बजे से योजना समाप्त होने की डेट : 3 मार्च, 2025

आवेदन करने के लिए कौन पात्र है?

यह योजना दिल्ली भवन एवं अन्य निर्माण श्रमिक कल्याण बोर्ड या पीएम विश्वकर्मा योजना के साथ रजिस्टर्ड भवन एवं निर्माण श्रमिकों के लिए है.

दिल्ली में कहां मिलेंगे फ्लैट

योजना के तहत फ्लैट नरेला, सिरसपुर और लोकनायकपुरम में उपलब्ध हैं. इस योजना के तहत, LIG, MIG, HIG और EWS जैसी श्रेणियों में 6,500 से अधिक फ्लैट उपलब्ध हैं.

आवेदन कैसे करें?

  • DDA की आधिकारिक वेबसाइट – www.dda.gov.in या https://eservices.dda.org.in पर जाए.
  • PAN और दूसरी डिटेल्स का उपयोग करके लॉगिन क्रेडेंशियल बनाएं. उन्हीं समान क्रेडेंशियल के साथ लॉगिन करें
  • 2,500 रुपए (जीएसटी सहित) की नॉन-रिटर्नेबल अमाउंट का भुगतान करके DDA श्रमिक आवास योजना 2025 (FCFS) के लिए रजिस्ट्रेशन करें.

जरूरी डॉक्युमेंट्स

पजेशन लेटर जारी होने से पहले, आवंटियों को EWS स्टेटस के सपोर्ट में आय प्रमाण पत्र और दिल्ली भवन एवं अन्य निर्माण श्रमिक कल्याण बोर्ड (DBOCWWB) के साथ रजिस्ट्रेशन के सपोर्ट में दस्तावेजी साक्ष्य या पीएम विश्वकर्मा योजना के साथ रजिस्ट्रेशन के समर्थन में दस्तावेजी साक्ष्य, जैसा भी मामला हो, प्रस्तुत करना होगा. इसके अलावा, DDA सस्ता घर आवास योजना 2024 के ब्रोशर में निर्धारित दूसरे डॉक्युमेंट भी देने होंगे.

क्या आप फ्लैट्स को​ फिजिकली देख सकते हैं?

हां, आप सैंपल फ्लैट्स को देखने के लिए साइट पर फिजिकली जा सकते हैं. आप संबंधित अधिकारियों से संपर्क करने के लिए उनकी डिटेल और सैंपल फ्लैट्स के अड्रेस के लिए डीडीए पोर्टल पर जा सकते हैं या कस्टमर केयर से संपर्क कर सकते हैं.

कस्टमर केयर के लिए कहां संपर्क करें?

इच्छुक खरीदार 1800-011-0332 पर डीडीए हेल्पलाइन से संपर्क कर सकते हैं. सभी प्रश्नों के लिए सहायता के लिए राजीव चौक मेट्रो स्टेशन पर एक डीडीए कियोस्क भी उपलब्ध है. आगे की सहायता के लिए डीडीए मुख्यालय, विकास सदन में एक डेडीकेटिड हेल्पडेस्क स्थापित किया गया है. दिल्ली भर में शिविर भी आयोजित किए जा रहे हैं.

Related posts

शिवपुरी : कबीरखेड़ी में जान हथेली पर लेकर लोग पार करते है नाला

Report Times

कौन हैं लंदन रिटर्न नौक्षम चौधरी, जिन पर बीजेपी ने जताया भरोसा, बन सकती हैं मंत्री

Report Times

Old Pension Scheme: कर्मचारी संगठनों ने मुख्यमंत्री भजनलाल को दी चेतावनी, पुरानी पेंशन योजना (OPS) बंद करने पर होगा आंदोलन

Report Times

Leave a Comment