Report Times
latestOtherखेलटॉप न्यूज़ताजा खबरेंदेशसोशल-वायरल

धोनी मान लेते ये ऑफर, तो पहले ही खत्म हो जाता इस खिलाड़ी का करियर

रिपोर्ट टाइम्स।

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान एमएस धोनी फिलहाल आईपीएल 2025 की तैयारियों में जुटे हुए हैं. उनकी प्रैक्टिस के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी हो रहे हैं, जिसमें वह चेन्नई सुपर किंग्स के ट्रेनिंग कैंप में लंबे-लंबे छक्के लगा रहे हैं. इन सब के बीच पूर्व भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने धोनी को लेकर एक चौंकाने वाला खुलासा किया है. अश्विन इस बार आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स का ही हिस्सा हैं. वह हाल ही में चेन्नई सुपर किंग्स की किताब लियो-द अनटोल्ड स्टोरी के लॉन्च में शामिल हुए थे, जहां उन्होंने धोनी को लेकर बड़ा बयान दिया.

अश्विन का धोनी को लेकर बड़ा खुलासा

आर अश्विन ने 18 दिसंबर 2024 को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के बीच इंटरनेशनल क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान किया था. उन्होंने ये खुलासा किया कि वह पिछले साल मार्च में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान ही संन्यास लेना चाहते थे. लेकिन एमएस धोनी की वजह से ऐसा नहीं हो सकता था. इसी सीरीज के दौरान उन्होंने अपने टेस्ट करियर का 100वां मैच खेला था, जो धर्मशाला के एचपीसीए स्टेडियम में हुआ था.

आर अश्विन ने बताया कि उन्होंने अपने 100वें टेस्ट के लिए एमएस धोनी को धर्मशाला आने के लिए आमंत्रित किया था. वह चाहते थे कि धोनी उन्हें इस खास मौके पर मोमेंटो (स्मृति चिन्ह) दें. लेकिन धोनी इस मैच के लिए नहीं आ सके थे. अश्विन ने खुलासा किया कि वह उस मैच को टीम इंडिया के लिए अपना आखिरी मैच बनाना चाहते थे. मगर धोनी के ना आने की वजह से उन्होंने खेलना जारी रखा.

रविचंद्रन अश्विन ने क्या कहा?

आर अश्विन ने इस इवेंट में कहा, ‘मैंने अपने 100वें टेस्ट के लिए एमएस धोनी को स्मृति चिन्ह सौंपने के लिए बुलाया था. मैं इसे अपना आखिरी टेस्ट बनाना चाहता था, लेकिन वह नहीं आ सके. इसके बाद अश्विन ने फिर से सीएसके की टीम का हिस्सा बनने पर कहा, ‘मुझे नहीं लगा था कि धोनी मुझे सीएसके में वापस लाने का तोहफा देंगे. यह बहुत बेहतर है. इसलिए, ऐसा करने के लिए एमएस, आपका धन्यवाद. मैं यहां आकर खुश हूं.’

बता दें, आर अश्विन ने अपने आईपीएल करियर की शुरुआत चेन्नई सुपर किंग्स की टीम के साथ ही की थी. वह साल 2008 में इस टीम से जुड़े थे और फिर 2009 में उन्हें डेब्यू का मौका मिला था. इसके बाद वह साल 2015 तक इसी टीम के लिए खेले थे. यानी अब लगभग 10 साल के बाद वह इस टीम के लिए खेलने वाले हैं.

Related posts

आसामजिक तत्वों पर कार्रवाई की मांग :  प्रसाद लेने जा रहे युवक पर हमले के आरोपी की गिरफ्तारी की मांग

Report Times

डेमू ट्रेन नहीं जाएगी जयपुर जंक्शन : लोहारू – चिड़ावा होकर से जाने वाली डेमू 14 फरवरी तक ढहर का बालाजी तक ही जाएगी

Report Times

Laal Singh Chaddha Trailer | लोग विश्वास नहीं करते लेकिन जिंदगी में चमत्कार होते हैं! ऐसी ही कहानी लेकर आये है आमिर खान

Report Times

Leave a Comment