चिड़ावा। रिपोर्ट टाइम्स।
टीबी मुक्त ग्राम पंचायत अभियान और तंबाकू नियंत्रण पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में आयोजित इस कार्यक्रम में भाजपा जिला महामंत्री राजेश दहिया मुख्य अतिथि थे। पंचायत समिति चिडावा के प्रधान रोहिताश्व धांगड़ विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे।
बीसीएमओ डॉ. तेजपाल कटेवा ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2025 तक देश को टीबी मुक्त करने का लक्ष्य रखा है। इसी के तहत झुंझुनूं जिले में 18 मार्च से पायलट प्रोजेक्ट शुरू किया गया है। इसमें 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को एडल्ट बीसीजी वैक्सीन लगाई जाएगी।
खास तौर पर 60 वर्ष से अधिक उम्र के टीबी रोगियों के संपर्क में रहने वाले, कुपोषित व्यक्ति, धूम्रपान करने वाले और मधुमेह के मरीजों को वैक्सीन दी जाएगी। पिछले 5 सालों में जिन्हें टीबी की शिकायत रही है, उन्हें भी टीका लगाया जाएगा।
भाजपा जिला महामंत्री राजेश दहिया ने इस योजना को सफल बनाने के लिए समाज के प्रतिष्ठित लोगों से सहयोग मांगा। उन्होंने खुद पहल करते हुए चिडावा ब्लॉक के टीबी मरीजों को प्रतिमाह पोषण किट देने की जिम्मेदारी ली। कार्यक्रम में सीनियर तकनीकी अधिकारी राजेंद्र सिंह ढाका और बीएचएस टीबीसी मुकेश कुमार ने सभी प्रतिभागियों को क्षेत्र को टीबी मुक्त करने और धूम्रपान छोड़ने की शपथ दिलाई।
दहिया ने इस दौरान चिडावा के सरकारी अस्पताल का दौरा किया और भर्ती मरीजों का हाल जाना।