Report Times
latestOtherटॉप न्यूज़ताजा खबरेंदेशराजस्थानश्रीगंगानगरसोशल-वायरलहादसा

सामने से आ रही ट्रेन तभी पटरी में फंस गई CISF की कार और

श्रीगंगानगर। रिपोर्ट टाइम्स।

राजस्थान के श्रीगंगानगर हादसे का एक हैरान वाला वीडियो सामने आया है. यहां एक सीआईएसएफ की गाड़ी ट्रेन की चपेट में आ गई. सीआईएसएफ की गाड़ी रेलवे क्रॉसिंग पार कर रही थी. इस दौरान गाड़ी का एक साइड का पहिए पटरी पर आ गया. तभी सामने आ रही माला गाड़ी ने कार को जोरदार टक्कर मार दी. गनीमत यह रही थी कि इस हादसे में किसी के घायल होने की कोई सूचना नहीं है. वीडियो में साफ तौर पर जवान की लापरवाही देखी जा सकती है.

श्रीगंगानगर के सूरतगढ़ के सुपर थर्मल पावर प्लांट में शुक्रवार शाम को गश्त के दौरान मालगाड़ी ने सीआईएसएफ की कार जोरदार टक्कर मार दी. यह घटना का सीसीटीवी में कैद हो गई, जो कि अब तेजी से वायरल हो रही है. वायरल वीडियो में सीआईएसएफ वाहन के ड्राइवर की लापरवाही साफ तौर पर दिखाई दे रही है. सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि CISF गाड़ी का ड्राइवर सामने से आ रही थी ट्रेन के देखने के बावजूद ट्रेक पार करने की कोशिश कर रहा था.

मालगाड़ी ने मारी CISF गाड़ी को टक्कर

मालगाड़ी का लोको पायलट जब तक कुछ समझ पाता तब ट्रेन ने कार को जोरदार टक्कर मार दी. इस दौरान कार ड्राइवर कार से उतरने में सफल रहा, लेकिन बाकी जवान ट्रेन की टक्कर से कई मीटर तक घसीटते रहे. हादसे के समय CISF की गाड़ी में सीआईएसएफ के निरीक्षक और एक जवान सवार था. इस पूरे मामले में गनीमत यह रही कि किसी भी तरह की कोई जनहानि नहीं हुई है. घटना की जानकारी होते ही रेलवे विभाग में हड़कंप मच गया.

CISF ड्राइवर की लापरवाही से हुआ हादसा

रेलवे ने तुरंत रात सूरतगढ़ रेलवे स्टेशन से एक्सीडेंट रिलीफ ट्रेन मौके पर भेजा. इस दौरान जवानों की क्षतिग्रस्त गाडी को हटाने लिए क्रेन को भी बुलाना पड़ा था. मामले की जानकारी होते ही थर्मल पावर प्लांट में तैनात CISF के आला अधिकारी और जवान भी मौके पर पहुंच गए . इस पूरे मामले CISF ड्राइवर की लापरवाही नजर आ रही है. इसमें रेलवे गेटमैन की कमी नजर आ रही है. यदि गेटमैन ने रेलवे फाटक बंद किया हुआ था. यह हादसा टल सकता था.मालगाड़ी की जगह पैसेंजर ट्रेन होती तो एक बड़ा हादसा हो सकता था, जिसमें एक बड़ी जनहानि हो सकती थी.

Related posts

चौधरी कॉलोनी में फिर टूटे तार : रविंद्र एकेडमी संस्थान वाले रास्ते में टूटे दो तार, हादसा टला

Report Times

योगी के मंत्री आर्म्स एक्ट मामले में दोषी करार, जमानत बांड दिए बिना अदालत कक्ष से गायब

Report Times

गौशालों में गायों की गोपाष्टमी पर हुई खूब आवभगत

Report Times

Leave a Comment