Report Times
GENERAL NEWSlatestOtherpoliticsटॉप न्यूज़ताजा खबरेंदिल्लीदेशराजस्थानसोशल-वायरल

महंगी होगी बिजली मंत्री आशीष सूद ने खुद दी जानकारी

दिल्ली। रिपोर्ट टाइम्स।

दिल्ली में भाजपा की सरकार है. तकरीबन 27 साल बाद भाजपा ने दिल्ली की सत्ता में वापसी की है. दिल्ली विधानसभा का आज से दूसरा सत्र शुरू हुआ है. कल यानी कि मंगलवार को बीजेपी सरकार अपना पहला बजट लाने जा रही है. इस बजट से पहले ही दिल्ली वासियों को बड़ा झटका लगा है. बिजली मंत्री आशीष सूद ने जानकारी देते हुए बताया कि आने वाले समय में दिल्ली में बिजली की कीमतों में इजाफा होगा.

आशीष सूद ने कहा कि पिछली सरकार DERC के माध्यम से 27 हज़ार करोड़ के रेगुलेटरी एस्टेस का कर्ज डिस्कॉम के पास छोड़कर गई है. इसकी वसूली के लिए कंपनियां बिजली के दाम बढ़ाने के लिए अधिकृत हैं. पिछली सरकार के कार्यकाल में ही हाई कोर्ट के आदेश पर DERC को टैरिफ ऑर्डर लाने के आदेश दिए गए थे. वो सरकार जनता के हितों को प्रोटेक्ट नहीं कर पाई.

उन्होंने कहा कि आने वाले समय में दाम बढ़ेंगे (बिजली के) और शायद कुछ लोग ऐसा चाहते भी हैं, ताकि उनकी राजनीतिक रोटी सेंकी जा सकें. लेकिन सरकार इसे लेकर DERC से संपर्क में है. इसका अवलोकन कर रही है. बिल बढ़ने से पहले ही बीजेपी ने कीमतों का ठीकरा पूर्ववर्ती आप सरकार पर फोड़ दिया है.

300 यूनिट बिजली भी नहीं मिली फ्री

बीजेपी सरकार ने अपने संकल्प पत्र दिल्ली वासियों को 300 यूनिट बिजली फ्री देने का वादा किया था. जो कि दिल्ली में अब तक लागू नहीं हुआ है. और इसे लेकर अभी भाजपा सरकार की ओर से कोई अधिकारिक जानकारी भी नहीं दी गई है. इस बीच बिजली की कीमतों में इजाफे की खबर ने हर किसी को परेशान कर दिया है. हालांकि सरकार का कहना है कि इस बारे में बातचीत की जा रही है. ऐसे में देखना होगा कि आखिर दिल्ली वालों को राहत मिलती है या फिर नहीं.

Related posts

आखिर कांग्रेस मोदी सरकार के आठ साल के कामकाज को छल क्यों बता रही है?

Report Times

धाकड़ मूवी रिव्यू: कंगना रनौत की एक्शन इज द एबॉर्टेड चाइल्ड ऑफ किल बिल एंड एटॉमिक ब्लोंड |

Report Times

PFI पर छापों के बाद अमित शाह की अजित डोभाल संग मीटिंग, बड़े ऐक्शन का बन रहा प्लान

Report Times

Leave a Comment