Report Times
latestOtherpoliticsटॉप न्यूज़ताजा खबरेंदेशसोशल-वायरल

ईदगाह में लगे फिलिस्तीन के नारे, मंत्री विश्वास सारंग बोले ये कांग्रेस की सोच

रिपोर्ट टाइम्स।

ईद उल फितर के खास मौके पर भोपाल के ईदगाह में फिलिस्तीन के नारे लगाए गए. इसको लेकर मध्य प्रदेश सरकार में मंत्री विश्वास सारंग ने दुख जताया है. उन्होंने कहा कि जो ऐसी राजनीति कर रहे हैं, उनकी सोच पर तरस आता है. ये सोच ओवैसी और प्रियंका गांधी की है. ये सोच कांग्रेस की है. नारे तब क्यों नहीं लगते जब पुलवामा होता है? नारे तब क्यों नहीं लगते जब मुंबई हमला हुआ.

विश्वास सारंग ने कहा कि इस देश में रह रहे हैं तो इस देश की ही बात करें. वहीं, इस घटना को लेकर मुस्लिमों ने कहा कि हम ईदगाह में थे. मगर कुछ लोगों ने ऐसे नारे लगाए. हम इसे गलत मानते हैं. हम इस देश में रह रहे हैं हमें इस देश की बात करनी चाहिए.

 

Related posts

मकरसक्रांति के मौके पर दान पुण्य का दौर

Report Times

Rohingya Muslims in India: भारत में रोहिंग्या मुसलमानों का ‘आधार’, घुसपैठ से लेकर जरुरी दस्तावेज कैसे करते हैं हासिल, जानें- सबकुछ

Report Times

चिड़ावा से होकर जाएगी बांद्रा के लिए ट्रेन

Report Times

Leave a Comment