Report Times
latestOtherचिड़ावाटॉप न्यूज़ताजा खबरेंधर्म-कर्म

प्रत्येक व्यक्ति अपने जीवन काल में कम से कम लगाएं 5 पौधे : लोगों ने मिलकर लगाए 2850 पौधे, डालमिया सेवा संस्थान की मुहिम का हिस्सा बने लोग

REPORT TIMES
चिड़ावा। रामकृष्ण जयदयाल डालमिया  सेवा संस्थान द्वारा चलाई जा रही पौधे लगाने की मुहिम के तहत क्षेत्र में 2 हजार 850 पौधे लगाए गए।  यह पौधे ग्राम पंचायत सुलताना में जोड़ियां रोड पर स्थित गौशाला, शमशान भूमि, गोवला  पंचायत भवन , शहीद महिपाल राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय प्रांगण व खेलकूद मैदान, मालूपुरा गांव के उच्च प्राथमिक विद्यालय के खेलकूद परिसर व विद्यालय प्रांगण,  चिड़ावा के पंडित गणेश नारायण की तपोस्थली, तालाब के पास एवं गोवली गांव के गेस्ट हाउस रणधीर चैनपुरा गांव के खेल मैदान में लगाए गए। सुलताना गौशाला के पौधारोपण कार्यक्रम के अतिथि पंचायत समिति विकास अधिकारी रण सिंह ने कहा कि सभी को अपने जीवन में कम से कम पांच पांच पेड़ अवश्य लगाने चाहिए
और उन को पालने की जिम्मेदारी लेनी चाहिए।  यह उनके प्रति पर्यावरण के लिए उनका महत्वपूर्ण योगदान होगा। कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों,ग्रामीणों  एवं गौशाला प्रबन्धन कमेटी के सदस्यों ने बड़, पीपल, मालाबार नीम ,गूलर आदि के पेड़ लगाए।  प्रबंधन समिति ने सुरक्षा एवं पौधों में पानी की जिम्मेदारी भी ली। संस्थान द्वारा किये जा रहे पौधारोपण कार्यक्रमों  में इस्माइलपुर के पर्यावरण प्रेमी बीरबल चौहान ने कहा की यदि नियत और मनो भाव से  प्रत्येक परिवार पेड़ लगाए तो वातावरण को शुद्ध और समृद्ध बनाया जा सकता है। इन्होने साथ ही बच्चों को पेड़ों के महत्तव के बारे में भी बताया।  इस कार्यक्रमों में संस्थान के जल समन्वयक संजय शर्मा ,कृषि अधिकारी राकेश महला, रविन भेड़ा  अजय बलौदा, सूरजभान , अनिल शर्मा एवं नरेश आलड़िया आदि  ने पौधारोपण कार्यक्रम में भाग लिया।
Advertisement

Related posts

जयपुर: जन्माष्टमी पर फूटे पटाखे, फायरिंग समझ होटल से कूदा विदेशी पर्यटक

Report Times

पुल के पिलर में फंसा 12 साल का मासूम, 2 दिन से था लापता; निकालने में जुटी SDRF की टीम

Report Times

बड़ा खुलासा: शेखावाटी सहित प्रदेश में लगभग 10 करोड़ के नकली नोट छापकर खपाने वाला गिरफ्तार,  संभवतया जाली नोट की देश की अब तक की यह सबसे बड़ी कार्रवाई होगी।

Report Times

Leave a Comment