Report Times
CRIMElatestOtherक्राइमजयपुरटॉप न्यूज़ताजा खबरेंदेशराजस्थानसोशल-वायरल

गर्भवती पत्नी-विधवा चाची को हथौड़े से मारा फिर खुद कर लिया सुसाइड

जयपुर। रिपोर्ट टाइम्स।

जयपुर के करधनी थाना क्षेत्र में दोहरे हत्याकांड का मामला सामने आया है. घटना बैनाड़ रेलवे स्टेशन के पास शिव शक्ति विहार कॉलोनी की है, जहां एक युवक ने अपनी दो महीने की गर्भवती पत्नी सुनीता और चाची मधु के सिर पर हथौड़ा मारकर निर्मम हत्या कर दी. इसके बाद आरोपी पंकज कुमावत ने खुद भी फांसी का फंदा लगाकर जान दे दी. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और तीनों शवों को कब्जे में लेकर मोर्चरी भिजवाया.

डीसीपी जयपुर वेस्ट अमित कुमार ने बताया कि ऑटो चालक पंकज कुमावत ने घरेलू विवाद और आर्थिक तंगी के चलते अपनी पत्नी सुनीता और चाचाी मधु के सिर पर हथौड़ा मारकर हत्या कर दी. इस दौरान उसने अपने बेटे पर भी वार किया, लेकिन बेटे ने भागकर अपनी जान बचाई. बच्चे की सूचना पर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक आरोपी पंकज ने फंदे से लटक कर जान दे दी. उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जांच में आर्थिक तंगी के चलते घरेलू विवाद की जानकारी सामने आई है.

बच्चे पर भी हथौड़े से वार किया, लेकिन बच गया

पुलिस ने बताया कि पंकज कुमावत ऑटो चलाता था. वह सोमवार को दोपहर करीब 2 बजे घर आया और सबसे पहले पत्नी सुनीता कुमावत पर हथौड़े से हमला किया. सुनीता के चीखने की आवाज सुनकर पास के कमरे में टीवी देख रहा 9 साल का बेटा भागकर आया तो वह फर्श पर गिरी पड़ी थी. आरोपी ने बच्चे पर भी हथौड़े से वार किया. शोर होने पर पंकज की विधवा चाची मधु कुमावत कमरे से बाहर आईं.

मधु ने बेटे को पकड़कर पीछे किया तो पंकज ने चाची पर हथौड़े से वार कर दिया. मौका मिलने पर बेटा और चचेरा भाई घर से बाहर भाग गए और जोर-जोर से चिल्लाने लगे. बच्चों को चिल्लाता देखकर कॉलोनी के लोग दौड़ते हुए घर की तरफ आए. इसी दौरान पंकज ने कमरे में घुसकर फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया. पड़ोसियों ने घर में देखा तो फर्श पर खून ही खून बिखरा था और खून से सनी दो लाशें पड़ी थीं, जबकि पंकज का शव फंदे से झूल रहा था.

2 महीने की गर्भवती थी मृतका सुनीता

कॉलोनी के लोगों ने पुलिस कंट्रोल रूम को घटना की जानकारी दी. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मुआयना किया. पुलिस ने एफएसएल की टीम को मौके पर बुलाया. कॉलोनी के लोगों ने पुलिस को बताया कि मृतका सुनीता कुमावत 2 महीने की गर्भवती थी. कुछ दिनों पहले ही उसने कॉलोनी की महिलाओं को यह बात बताई थी. आरोपी कुछ समय से परेशान चल रहा था. पुलिस और एफएसएल की टीम ने सबूत जुटाए हैं. पुलिस टीम को सर्च के दौरान कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है.

पुलिस ने मौके से आरोपी पंकज कुमावत, उसकी पत्नी और चाची के मोबाइल रिकवर कर सीज कर लिए हैं. मोबाइल की जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. जयपुर में पिछले साल भी ऐसा ही एक मामला सामने आया था, जिसमें प्रॉपर्टी विवाद के चलते चाचा के सिर पर ऐसा खून सवार हुआ कि उसने चाकुओं से अपने भतीजे-भतीजी की हत्या कर दी. अपनी भाभी पर चाकुओं से अटैक किया और फिर ट्रेन के आगे कूदकर जान दे दी.

Related posts

महरमपुर,सोलाना, गोवला में हुआ बावलिया बाबा की दिव्य संदेश यात्रा का भव्य स्वागत

Report Times

मुहब्बत नहीं लूट की दुकान, बिकानेर में बोले PM मोदी- कांग्रेस चला रही झूठ का बाजार

Report Times

सचिन पायलट का बनने लगा माहौल? समझें क्यों विरोध का जोखिम नहीं उठाना चाहेगी कांग्रेस

Report Times

Leave a Comment