Report Times
GENERAL NEWSlatestOtherउतराखंडटॉप न्यूज़ताजा खबरेंदिल्लीदेशराजस्थानसोशल-वायरल

नोएडा से पकड़ें उत्तराखंड की बसें, जाएंगी हल्द्वानी-ऋषिकेश तक

नोएडा। रिपोर्ट टाइम्स।

दिल्ली-NCR में रह रहे उत्तराखंड के लोगों के लिए खुशखबरी है. अब नोएडा से भी देहरादून और हरिद्वार के लिए सरकारी बस सेवा शुरू होने वाली है. नोएडा डिपो को उत्तर प्रदेश परिहवन विभाग की तरफ से 50 नई बसें मिलने जा रही हैं. इसी को देखते हुए डिपो ने देहरादून, हरिद्वार सहित यूपी के पूर्वांचल के जिलों में बस चलाने का फैसला किया है. जल्द ही नोएडा डिपो इसको लेकर टाइम टेबल भी जारी करेगा, जिसमें यात्री देख सकते हैं कि कहां की बस कितने बजे मिलेगी?

बता दें कि अब गर्मियों का मौसम शुरू हो चुका है. गर्मी के इस सीजन में छुट्टियों में प्रवासी लोग या तो अपने घरों की तरफ रुख करते या फिर पहाड़ों की तरफ घूमने चले जाते हैं. चूंकि दिल्ली-NCR से उत्तराखंड की दूरी ज्यादा नहीं है, ऐसे में लोग उत्तराखंड के पहाड़ों की तरफ निकल जाते हैं. उत्तराखंड में हरिद्वार, देहरादून, मसूरी, नैनीताल इत्तादि पयर्टन स्थल हैं, जहां गर्मी के सीजन में पयर्टकों का जमावड़ा लगा रहता है.

कितना लगेगा किराया?

दिल्ली-NCR के पयर्टकों को इन पयर्टन स्थल तक पहुंचने में किसी तरह की परेशानी न हो, इसीलिए अब नोएडा डिपो ने भी देहरादून और हरिद्वार के लिए बस चलाने का फैसला किया है. देहरादून जाने वालों को 428 और हरिद्वार के लिए 381 रुपए प्रति यात्री किराया निर्धारित किया गया है. तीन से चार घंटे के अंतराल पर उत्तराखंड के लिए नोएडा डिपो से बसें मिल सकेंगी. इन बसों को चलाने के लिए संविदा पर ड्राइवरों की भर्ती भी होगी. अब तक 13 ड्राइवरों के टेस्ट लिए गए हैं. वहीं 167 कंडक्टर की भी भर्ती की जाएगी.ट

हल्द्वानी और ऋषिकेश तक जाएंगी बसें

नोएडा डिपो से चलने वाली बसें केवल देहरादून या हरिद्वार तक ही नहीं जाएंगी. ये बसें नए रूट पर हल्द्वानी, ऋषिकेश तक भी जाएंगी. मतलब अब नोएडा से आपको सीधे ऋषिकेश तक की बस मिल जाएगी. यात्रियों की मांग बढ़ने पर कैंचीधाम, नीलकंठ, टपकेश्वर के लिए भी बसें संचालित की जा सकती हैं. नोएडा डिपो से वर्तमान में 158 बसें संचालित होती हैं. नई बसें मिलने से संख्या में 33 प्रतिशत की बढ़ोतरी होने से कुल 208 बसों का संचालन यहां से होगा.

 

Related posts

चिड़ावा : शिवभक्त सेठ नेमानी के स्मृति स्थल के ऊपर विराजे हैं भक्तवत्सल महादेव

Report Times

अनार के दाने खाने से आपके शरीर को मिलेंगे विशेष लाभ, आप भी जरूर जाने

Report Times

महाकुम्भ में स्नान करने नहीं आए आप? CM भजनलाल का कोटा के विधायकों से सवाल.

Report Times

Leave a Comment