Report Times
latestOtherकृषिचिड़ावाझुंझुनूंटॉप न्यूज़ताजा खबरेंराजस्थानस्पेशलस्वागत

Farmer: चिड़ावा में किसान जागरूकता संगोष्ठी का आयोजन : कृषि विशेषज्ञों ने कीटों से बचाव और फसल प्रबंधन की दी जानकारी

Farmer awareness seminar: चिड़ावा। अडूका रेलवे फाटक स्थित रतेरवाल सीड्स पर किसान जागरूकता संगोष्ठी हुई। अध्यक्षता कृषि विभाग के क्षेत्रीय प्रबंधक पद से सेवानिवृत्त एवं कीट विज्ञान विशेषज्ञ डॉ. सहदेव सिंह ने की। डॉ. सहदेव सिंह ने कृषि से सम्बंधित बुनियादी बिन्दुओ जैसे की मृदा स्वास्थ्य, बीज का चयन, विभिन्न कृषि क्रियाएं करने का सही समय, कीटों एवं रोगो से फसल को बचाने के विभिन्न उपाय इत्यादि पर गहराई से जानकारी देते हुए खरीफ सीजन के लिए वेस्टर्न बायो कंपनी द्वारा उत्पादित बीज कपास किंग मैजिक, बाजरा किंग-888, मूंग किंग सुपर, ग्वार किंग न. 1+ मूंगफली किंग-666 किस्मों को श्रेष्ठ बताया l हास्य कवि हरीश हिंदुस्तानी ने कार्यक्रम का संचालन किया और हास्य कविताओं एवं चुटकुलों से लोगों को खूब हंसाया।
झुंझुनू उधान विभाग से सहायक निदेशक शीशराम जाखड़ ने उद्यान विभाग की अनुदानित योजनाएं सौर ऊर्जा, ग्रीन हाउस, फव्वारा, मिनी फव्वारा, ड्रिप, प्याज भण्डारण, लो टनल व मल्च के बारे में जानकारी देते हुए उपस्थित कृषको को वर्षा जल संग्रहण व  उपलब्ध पानी का कुशलतम उपयोग करने की सलाह दी। कृषि विभाग चिड़ावा से सहायक निदेशक राधेश्याम शर्मा ने कृषि विभाग की अनुदानित योजनाओं के बारे में जानकारी दी एवं कम पानी की मांग वाली फसलें उगाने की सलाह दी ।  रतेरवाल सीड्स के संचालक कृष्ण शर्मा ने संगोष्ठी में आए सभी किसानों को पौधे भेंट करने की घोषणा की l
महालक्ष्मी ज्वेलर्स से उद्यमी एवं भाजपा युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष जय सिंह माठ ने किसानों को सच्चा धरतीपुत्र अन्नदाता बताया और खेती में नवाचार के माध्यम से किसानों की आर्थिक स्थिति सुदृढ़ करने के लिए विस्तृत योजनाओं पर बात की । इफको के क्षेत्रीय प्रबंधक शंकर लाल गठाला ने उपस्थित किसानों के साथ इफको के विभिन्न उत्पादों तथा नैनो यूरिया एवं नैनो डीएपी की विशेषताएं साझा की l टाटा धान्या के एरिया सेल्स मैनेजर सुरजीत ढिल्लन ने बाजरा बीज एमपी-7878 की विशेषताएं बताते हुए इसे कम पानी में अधिक पैदावार, गिरने के प्रति सहनशील, ठोस सिट्टा एवं खाने में स्वादिष्ट बताया। इसके अतिरिक्त कार्यक्रम में उपस्थित सभी किसानों को वेस्टर्न बायो द्वारा उत्पादित ग्वार न. 1+ , मूंग किंग सुपर, बाजरा किंग-888, लैपटॉप बैग एवं टीशर्ट का वितरण किया गया। इसके बाद धान्या सीड्स की ओर से पिछले साल के लक्की ड्रा विजेताओं को स्प्रे मशीन व टॉर्च वितरित की गई । इस मौके पर कुलदीप बलौदा, सचिन पचार, सुनील चौधरी, बाबूलाल , पवन दुलर, कृष्ण पाल, दयाराम चौधरी, श्याम सुंदर ने विचार व्यक्त किए।
Advertisement

Related posts

यूपी के वाराणसी में मनोज तिवारी बोले- हमें राहुल गांधी जैसी बेवकूफियां नहीं करनी।

Report Times

मिनी मैराथन को लेकर कमेटी बनाई, शहर में आज रैली निकालकर किया प्रचार

Report Times

राजस्थान विधानसभा चुनाव: कांग्रेस ने 19 उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट की जारी, मंत्री रमेश मीणा को मिला टिकट

Report Times

Leave a Comment