चिड़ावा। रिपोर्ट टाइम्स।
विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर झुन्झुनू रोड़ स्थित एम डी लिटिल फ्लॉवर स्कूल के छात्र/छात्राओं ने अपने हाथों से ग्रीटिंग कार्ड तैयार कर और विद्यालय की डायरी चिड़ावा के विभिन्न निजी व सरकारी अस्पतालों के डॉक्टर्स को देकर उन्हें सम्मानित किया। इस दौरान डॉक्टर्स ने बच्चों को योग ,मेडीटेशन व अच्छे खान-पान के बारे में जागरुक किया।
इस अवसर पर विद्यालय निदेशक सुनील डांगी ने बच्चों को स्वास्थ्य एवं स्वच्छता का महत्व बताते हुए जागरुक किया, उन्होने कहा कि हमें शिक्षा के साथ साथ अपने स्वास्थ्य पर भी ध्यान देना चाहिए अगर हम स्वस्थ नहीं होंगे तो ठीक प्रकार से शिक्षा ग्रहण नहीं कर पायेंगे। विद्यालय डायरेक्टर समित डांगी, प्रधानाध्यापक अंकित शर्मा, कॉऑर्डिनेटर उदित योगी व दीपाली शर्मा ने भी अपने विचार प्रस्तुत किये। इस दौरान डॉक्टर देवेन्द्र चाहर, डॉक्टर शिवा चाहर( DSM HOSPITAL CHIRAWA), डॉक्टर अरुण कुमार (RDM HOSPITAL CHIRAWA), डॉ. संत कुमार जांगीड , डॉ. रघुवीर मील , डॉ.प्रेरणा ,डॉ. मंजू , डॉ. रेणु , डॉ. ममता, डॉ. टीना ढाका , डॉ सुमनलता कटेवा एवं राजकीय अस्पताल के सभी स्टाफ सदस्य उपस्थित थे।