Report Times
latestOtherकरियरचिड़ावाझुंझुनूंटॉप न्यूज़ताजा खबरेंमंड्रेलाराजस्थानस्पेशलस्वागत

मंड्रेला की लाठ राजकीय स्कूल में वार्षिकोत्सव व भामाशाह सम्मान समारोह,  बीस लाख रुपए के विकास कार्यों का लोकार्पण

REPORT TIMES 
चिड़ावा। मंड्रेला कस्बे के पिलानी रोड़ स्थित लाठ राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में बुधवार को वार्षिक उत्सव एवं भामाशाह सम्मान समारोह का आयोजन हुआ।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा जिला महामंत्री राजेश दहिया थे। वही विशिष्ट अतिथियों में
नायब तहसीलदार राजेंद्रप्रसाद शर्मा, मंड्रेला सरपंच कुलदीपसिंह शेखावत, भाजपा ग्रामीण मंडल अध्यक्ष ओमप्रकाश सोनी, लोकेंद्र सिंह शेखावत आरपी ब्लॉक पिलानी, कर्नल हेमसिंह शेखावत, शंकर शरण पोलीवाल, भामाशाह रघुनंदन टिबडा, सुरेंद्र पाराशर, कानाराम कानोडिया, डॉ.सोमवीर स्योराण, उल्लास चेजारा, प्रधानाचार्य वेदपालजी, डॉ.सुरेंद्र भगिना, बाबूलाल वर्मा भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष चिड़ावा, भाजपा ओबीसी मोर्चा जिला महामंत्री किशोरीलाल आदि शामिल थे।कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय प्रधनाचार्य इंद्राज मीणा ने की। भाजपा जिला महामंत्री राजेश दहिया ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए ग्रामीणजन व अभिभावकों से निवेदन किया कि सरकारी विद्यालय में ज्यादा से ज्यादा नामांकन करवाएं व नामांकन संख्या को बढ़ाएं।
उन्होंने कहा कि वह बच्चों की शिक्षा के लिए सदैव तैयार है बच्चों को किसी भी प्रकार की दिक्कत हो व उनसे कभी भी संपर्क कर सकते है। कार्यक्रम का संचालन व्याख्याता वीरेंद्रसिंह निर्वाण ने किया। इस अवसर पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतिया दी गई। भामाशाहो से विद्यालय की कायाकल्प करवाने वाले वरिष्ठ व्याख्याता वीरेंद्र सिंह निर्वाण का भाजपा जिला महामंत्री राजेश दहिया ने माला, शॉल, प्रशस्ति पत्र एवं मोमेंटो प्रदान कर सम्मान किया।विद्यालय में सहयोग करने वाले समस्त भामाशाहों व अतिथियों का माला, साफा व मोमेंटो प्रदान कर सम्मान किया गया। कार्यक्रम के दौरान भामाशाह नीरजा लाठ द्वारा पांच वर्षों तक प्रत्येक वर्ष विद्यालय विकास के लिए एक लाख रुपए देने की घोषणा की। भाजपा जिला महामंत्री राजेश दहिया ने लाठ राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के खेल मैदान में चल रहे लगभग 30 लाख रुपए की लागत के ड्रीम प्रोजेक्ट का भी जायजा लिया और अवलोकन कर स्कूल प्रबंधन की इस बेहतरीन कार्य के लिए प्रशंशा की। प्रधानाचार्य इंद्राज सिंह मीणा ने आभार तथा धन्यवाद ज्ञापित किया।
इन भामाशाह ने दिया विद्यालय विकास में योगदान
विद्यालय के विकास में श्री अग्रसेन स्टील प्राइवेट लिमिटेड कंपनी चेन्नई, मंड्रेला नगर विकास परिषद कलकत्ता, बिसेसरलाल लाठ चेरिटेबल ट्रस्ट, भामाशाह श्याम सुंदर लाठ, भामाशाह विनोद सिंह निर्वाण, भामाशाह शिव कुमार लाठ, भामाशाह सीए अनील रूंगटा, भामाशाह कुंजबिहारी रूंगटा, भामाशाह दीपक रूंगटा, भामाशाह महेश लाठ, भामाशाह अर्जुन सिंह शेखावत, भामाशाह रामगोपाल गुप्ता, भामाशाह श्रीमती नीरजा लाठ, भामाशाह विजय कुमार लाठ, भामाशाह पुरुषोत्तम जांगिड़, भामाशाह अशोक गुप्ता, भामाशाह महेश सैनी, भामाशाह इंद्राज मीणा के अलावा एक गुप्त दान करने वाले भामाशाह भी शामिल है। जिन्होंने विद्यालय विकास हेतु अपना अमूल्य योगदान दिया है।
Advertisement

Related posts

आज मंगलवार को करें बजरंग बली के दर्शन:सालासर बालाजी का किया विशेष श्रृंगार

Report Times

पालिकाध्यक्ष सुमित्रा सैनी ने की रंधावा और डोटासरा से मुलाकात, क्षेत्र के राजनैतिक परिदृश्य की दी जानकारी

Report Times

शिक्षा से राष्ट्र निर्माण संभव : राजेश दहिया

Report Times

Leave a Comment