Report Times
latestOtherखेलटॉप न्यूज़ताजा खबरेंदेशसोशल-वायरल

गौतम गंभीर का ‘छोटा भाई’ IPL में मचा रहा है गर्दा, प्रीति जिंटा को भी चौंकाया

रिपोर्ट टाइम्स।

गौतम गंभीर के जैसा ही शांत, कम बोलने वाला, स्वभाव से शर्मीला और उनके जैसा ही बाएं हाथ का बल्लेबाज. गंभीर ने उसे खुद तराशा है. उसे सही रास्ता दिखाया है. भले ही दोनों के बीच खून का रिश्ता ना हो. लेकिन, गौतम गंभीर के लिए वो छोटे भाई से मानो कम नहीं है. हम बात कर रहे हैं IPL 2025 में बल्ले के जोर से प्रीति जिंटा तक को चौंकाने वाले खिलाड़ी प्रियांश आर्या की. IPL 2025 में प्रियांश, प्रीति जिंटा की टीम पंजाब किंग्स का हिस्सा हैं. अपना पहला IPL सीजन खेलते हुए 24 साल के प्रियांश आर्या ने अपनी चौथी ही पारी में ऐसा धमाका किया कि हर कोई दंग रह गया.

4 मैचों में प्रियांश आर्या का 210 का स्ट्राइक रेट

25 अप्रैल को पंजाब के अनकैप्ड प्लेयर प्रियांश ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 42 गेंदों में 103 रन की धमाकेदार पारी खेली. उनकी उस इनिंग की चौफतरफा प्रशंसा हुई. IPL 2025 के अपने शुरुआती 4 मैचों में प्रियांश आर्या ने 210 से भी ज्यादा की स्ट्राइक रेट से 158 रन बनाए हैं. वो अपनी टीम की ओर से टॉप स्कोरर की लिस्ट में है.

पहली मुलाकात में शरमाया, फिर प्रीति जिंटा को चौंकाया

IPL 2025 में अब तक दो शतक लगे हैं, जिसमें सबसे तेज प्रियांश आर्या का ही है. और, जिसे देखने के बाद प्रीति जिंटा ने उनके साथ हुई अपनी दो मुलाकातों का जिक्र किया. पंजाब किंग्स की मालकिन प्रीति जिंटा ने इंस्टाग्राम पर प्रियांश के साथ अपनी कुछ तस्वीरों को शेयर करते हुए लिखा- मैं 24 साल के प्रियांश आर्या से कुछ दिनों पहले मिली थी. वो काफी शांत और शर्मीले से लग रहे थे. उन्होंने एक शब्द भी कुछ नहीं बोला.

इसके बाद प्रीति जिंटा ने प्रियांश के साथ अपनी दूसरी मुलाकात का जिक्र किया, जो कि पंजाब और चेन्नई के बीच हुए मैच वाला दिन था. प्रीति जिंटा ने कहा कि उस दिन उनका टैलेंट बात कर रहा है. बल्लेबाजी में उनके आक्रामक अंदाज ने उस दिन नहीं सिर्फ मुझे बल्कि पूरे इंडिया को हैरान किया.

 

प्रियांश को निखारने में गौतम गंभीर का रहा है हाथ

प्रियांश आर्या नॉर्थ-वेस्ट दिल्ली के अशोक नगर इलाके के रहने वाले हैं. दिल्ली में ये वो जगह है जहां लड़के UPSE की परीक्षा पास कर IAS-IPS बनने का सपना देखते हैं. लेकिन प्रियांश आर्या ने अपनी राह उससे अलग चुनी. पेशे से स्कूल टीचर उनके पिता पवन आर्या ने बताया कि अंडर 19 क्रिकेट के एक मैच में 271 रन की पारी खेलने के बाद से ही गौतम गंभीर ने प्रियांश की काफी मदद की है. गंभीर का सपोर्ट उसे हमेशा मिलता रहा है. गंभीर ने प्रियांश को दिल्ली लीग और हॉट वेदर टूर्नामेंट में खेलने की सलाह दी, जिसका उनके बेटे को काफी फायदा हुआ है.

टैलेंट नहीं खिलाड़ी का इंटेंट देखते हैं गंभीर

प्रियांश आर्या के भी बचपन के कोच रहे संजय भारद्वाज ने भी एक इंटरव्यू में गौतम गंभीर से मिलने वाले मदद की बात की है. संजय भारद्वाज गंभीर के भी कोच रहे हैं. उन्होंने बताया कि गंभीर उसी खिलाड़ी को पसंद करता है, जिसमें एटीट्यूड होता है. वो खिलाड़ी का इंटेंट देखते हैं, टैलेंट नहीं. और, प्रियांश आर्या में वो सब बात है.

एक शतक से खुश नहीं होना… कोच का मैसेज

संजय भारद्वाज ने ये भी बताया कि CSK के खिलाफ शतक जड़ने के बाद प्रियांश ने उन्हें फोन किया था. पूछा था कि सर शतक ठीक था. लेकिन, मैंने उससे कहा कि क्या ठीक था. एक मैच में अच्छा परफॉर्म कर खुश होने की जरूरत नहीं. कोच की बातों से साफ है कि प्रियांश के लिए अभी काम पूरा नहीं हुआ. मतलब, 103 रन जैसी कुछ और पारियां प्रियांश के बल्ले से आगे देखने को मिल सकती हैं.

Related posts

त्यौहार के अवसर पर यात्रियों की सुविधा के लिए विशेष रेल सेवा के फेरे बढ़ाए

Report Times

शराब कारोबारियों पर मेहरबान हुआ आबकारी विभाग: पहले तीन महीनों का टारगेट पूरा नहीं करने वालों पर कोई कार्यवाही नहीं; 2 हजार करोड़ रुपए से अधिक का बकाया

Report Times

राजस्थान: ड्राइवर को आया हार्ट अटैक, शोभायात्रा में घुसी कार, 8 को कुचला

Report Times

Leave a Comment