Report Times
GENERAL NEWSlatestOtherउतराखंडकेदारनाथटॉप न्यूज़ताजा खबरेंदेशधर्म-कर्मसोशल-वायरल

केदारनाथ हेलीकॉप्टर सेवा की बुकिंग 5 मिनट में हो गई फुल

केदारनाथ। रिपोर्ट टाइम्स।

उत्तराखंड की चारधाम यात्रा की शुरुआत 30 अप्रैल से हो रही है. हालांकि केदारनाथ धाम के कपाट दो मई को खोले जाएंगे, लेकिन इसके लिए मंगलवार से हेलीकॉप्टर बुकिंग सेवा की शुरुआत हो गई. उल्लेखनीय है श्रद्धालुओं को हेलीकॉप्टर से भी दर्शन के लिए केदारनाथ ले जाया जाता है, लेकिन सबसे हैरानी की बात ये रही कि कल जैसे ही हेलीकॉप्टर बुकिंग सेवा की शुरुआत हुई, उसके पांच मिनट में ही 35 हजार टिकट बुक हो गए.

पहली बार उत्तराखंड की पुष्कर सिंह धामी सरकार ने आईआरसीटीसी को हेलीकॉप्टर टिकट बुंकिंग की जिम्मेदारी दी है. अब तक हेली कंपनियों से ही टिकटों की बुकिंग की जा सकती थी. मंगलवार को 12 बजे से हेलीकॉप्टर बुकिंग सेवा की शुरुआत हुई और 12 बजकर 5 मिनट पर ही स्क्रीन पर नो रूम दिखाई देने लगा. यानी सभी टिकट 5 मिनट में बुक हो गए. बताया जा रहा है कि ऐसा पहली बार हुआ है.

टिकट बुंकिंग की जिम्मेदारी IRCTC के पास

उत्तराखंड राज्य सरकार ने आईआरसीटीसी को हेलीकॉप्टर टिकट बुंकिंग की जिम्मेदारी इसलिए दी है, ताकि टिकट बुंकिंग पारदर्शी तरह से हो, लेकिन अब इतनी तेजी से टिकटों की बुकिंग हो जाने के बाद आम लोगों में असंतोष दिखाई दे रहा है. पर्यटन विभाग के डिप्टी डायरेक्टर वाईएस गंगवार ने कहा कि टिकटों की बुकिंग देखकर हम भी हैरान है कि आखिरकार टिकटों की बुकिंग इतनी जल्दी कैसे हो गई.

कितना है किराया?

साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि श्रद्धालु इस साल चारधाम की यात्रा को लेकर कुछ अधिक उत्साह में हैं. बता दें कि हेलीकॉप्टर से गुप्तकाशी से केदारनाथ का किराया 8,532 है, जबकि फाटा से 6062 और सिससो से 6060 प्रति यात्री है. इस बार यात्रियों की संख्या की भी समयसीमा नहीं रखी जाएगी. इस बात की जानकारी गढ़वाल के डिवीजनल कमिश्नर विनय शंकर पांडेय ने दी. मतलब इस बार एक दिन जितने चाहें उतने श्रद्धालु दर्शन कर सकते हैं.

यात्रा से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी

  • चारधाम यात्रा की शुरुआत 30 अप्रैल से
  • केदारनाथ के कपाट दो मई को खोले जाएंगे
  • मंगलवार से हेलीकॉप्टर बुकिंग की शुरुआत
  • पांच मिनट में ही मई महीने के 38 हजार टिकट बुक हो गए
  • अलग-अलग तीन लीपैड से हेलीकॉप्टर लेकर केदारनाथ जा सकते हैं
  • गुप्तकाशी, फाटा और सिरसी हेलीपैड्स से लेना होता है हेलीकॉप्टर
  • हेलीकॉप्टर से गुप्तकाशी से केदारनाथ का किराया 8,532
  • फाटा से केदारनाथ का किराया 6062
  • सिससो से केदारनाथ का किराया 6060

अब तक इतने लाख यात्री करा चुके हैं पंजीकरण

आपकी जानकारी के लिए ये भी बता दें कि 20 मार्च से चारधाम यात्रा के लिए अब तक 13.53 लाख यात्रियों ने ऑनलाइन पंजीकरण कराया है. 28 अप्रैल से यात्री ऑफलाइन पंजीकरण करा सकेंगे. ऑफलाइन पंजीकरण के लिए 60 काउंटर रहेंगे. शुरु के 15 दिन ये भी काउंटर 24 घंटे सेवा देंगे. गौरतलब है कि साल 2024 में 45 लाख रजिस्ट्रेशन हुए थे.

Related posts

चिड़ावा मौसम अपडेट:हवाओं के झोंको ने दी राहत, तापमान आया नीचे, जल्द हो सकती है राहत की बारिश

Report Times

राज्यपाल नहीं ममता बनर्जी हैं कुलपति, शिक्षा मंत्री ने कहा- गवर्नर कर रहे मनमानी

Report Times

भीलवाड़ा के सरकारी अस्पताल में बदला बच्चा, परिवार को लड़का बताकर सौंपी लड़की

Report Times

Leave a Comment